Jaipur News: राजस्थान रोडवेज प्रशासन ने नई बसों की खरीद का टेंडर निकाला है. रोडवेज प्रशासन 300 नई बसें खरीदने जा रहा है. रोडवेज प्रशासन करीब 136 करोड़ की लागत से इन 300 बसों की खरीद करेगा. बस खरीद और बसें अनुबंध पर लेने का टेंडर एक साथ निकाला गया है.
बीएस-6 श्रेणी की 288 बसें एक्सप्रेस श्रेणी की होंगी, जिनकी खरीद 66.24 करोड़ की लागत से होगी. वहीं इन बसों की बॉडी निर्माण पर 34.56 करोड़ की लागत आएगी. जबकि 12 बसें सुपर लग्जरी श्रेणी की होंगी, जिन पर 36 करोड़ की लागत आएगी.
इस तरह 288 एक्सप्रेस ब्लू लाइन बसें और 12 सुपरलग्जरी बसें खरीदी जाएंगी. इसके अलावा 500 बसें अनुबंध पर लेने का भी टेंडर जारी किया गया है. इस तरह रोडवेज के बेड़े में एक साथ करीब 800 नई बसें जुड़ सकेंगी. हालांकि इसके बावजूद रोडवेज प्रशासन के पास बसों की कमी रहेगी.
क्योंकि वर्तमान में रोडवेज प्रशासन के पास करीब 1800 बसें ऐसी हैं, जो मानकों के लिहाज से अवधिपार हो चुकी हैं. ये बसें अपनी 8 वर्ष संचालन की अवधि पूरी करने के बाद कंडम घोषित होनी चाहिए, लेकिन बसों की कमी के चलते इन्हें संचालित करना पड़ रहा है.