Jalore: कलेक्टर के निर्देशन पर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के चिकित्सा विभाग कर रहा प्रयास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1265963

Jalore: कलेक्टर के निर्देशन पर मौसमी बीमारियों की रोकथाम के चिकित्सा विभाग कर रहा प्रयास

मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा हर स्तर पर व्यापक प्रबंध किए जा रहे है. जिला कलेक्टर निशांत जैन के निर्देशन में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिलेभर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. 

मौसमी बीमारियों की रोकथाम

Jalore: मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा हर स्तर पर व्यापक प्रबंध किए जा रहे है. जिला कलेक्टर निशांत जैन के निर्देशन में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिलेभर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. आमजन को मलेरिया, डेंगू आदि मौसमी बीमारियों के बारे मे जागरूक कर एंटी लार्वा गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान विद्तुयत कर्मचारी संघ की ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग, आज संभाग स्तर पर करंट की तैयारी

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि गड्ढों में पानी के भराव के कारण मलेरिया और डेंगू रोग के लार्वा पनपते है, जिसे नष्ट करने के लिए चिकित्सा विभाग द्वारा जिले भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. चिकित्साकर्मियों द्वारा साफ पानी में टेमीफॉस, गंदेपानी में एमएलओ का घोल, गम्बूशिया मछली डालकर, फोंगिग और पायरेथम का स्प्रे आदि गतिविधियां कर मौसमी बीमारियों की रोकथाम की जा रही है. 

उप मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी.आर. विश्नोई ने बताया कि डेंगू मलेरिया से घबराए नहीं, इसका इलाज संभव है और इसकी रोकथाम के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें. खिडकी और दरवाजों पर जाली लगवाएं, मच्छर निरोधक उत्पादों का उपयोग करें. हाथ-पैरो को ढक कर रखें औऱ पूरी आस्तिन कर कपडा पहने, घर के आसपास, गमलों आदि में पानी का भराव न होने दें और हर सप्ताह कूलर, टंकी के पानी को खाली करें और बुखार आने पर तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें. 

मलेरिया डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम और नियंत्रण के साथ-साथ मच्छरों के प्रजनन स्थलों को समाप्त करने के लिए जन समुदाय की भागीदारी बहुत आवश्यक है. एडीज लार्वा साफ पानी में पनपता है, अगर प्रत्येक घर के पानी भराव पात्र जैसे गमले, कुलर, पानी की टंकी इत्यादि को साप्ताहिक रूप से साफ किया जाए तो मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया की रोकथाम की जा सकती है.

Reporter: Dungar Singh

जोधपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अन्य बड़ी खबरें

मुख्यमंत्री के सामने छलका PCC चीफ का दर्द, सीकर में आयोजित कार्यक्रम में प्रशासन की अनदेखी पर जतायी नाराजगी

उदयपुर में बारिश से सड़क बनी दरिया, आज स्कूल नहीं जा सके कई बच्चे

Trending news