भीनमाल नगर पालिका प्रशासन की ओर से चैयरमेन विमला सुरेश बोहरा और ईओ आशुतोष आचार्य के निर्देशन में क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलिथीन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
Trending Photos
Bhinmal: जालोर जिले के भीनमाल नगर पालिका प्रशासन की ओर से चैयरमेन विमला सुरेश बोहरा और ईओ आशुतोष आचार्य के निर्देशन में क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलिथीन को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक संजय कुमार जोशी के नेतृत्व माघ चौक, महावीर चौराया, अंबेडकर सर्कल करड़ा चौक, जूझनी बस स्टेंड पर दुकानों और हाथ लारियों चाय की दुकान, नास्ता सेंटर से 35 किलो प्रतिबंधित पोलिथिन जब्त कर जुर्माना वसूला गया.
यह भी पढ़ें- बुनियादी साक्षरता प्रशिक्षण, भीनमाल ओर बागोडा के 178 शिक्षक ले रहे हैं भाग
दुकानदारों से कहा कि वह प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग ना करें. उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए चेताया कि अगर वह दोबारा पॉलीथिन का प्रयोग पकड़ करते पकड़े गए तो उनकी पॉलिथीन को जब उचित जुर्माना लगाया जाएगा. जोशी ने बताया कि वह सिंगल यूज पॉलीथिन का प्रयोग कतई न करें और अभियान में पालिका का सहयोग करें.
उन्होंने पॉलीथिन से होने वाली परेशानियों से भी लोगों को अवगत कराया. ईओ आशुतोष आचार्य ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण के साथ ही स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान की वजह से सरकार ने इस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है.
ऐसे में पूरे शहर को प्रतिबंधित पॉलिथीन से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जाता रहेगा. उन्होंने शहरवासियों और व्यापारियों से शहर को प्रतिबंधित पॉलिथीन से मुक्त कराने में सहयोग की अपील की. इस दौरान कार्यवाहक सहायक निरीक्षक प्रकाशचंद, सफाई कर्मचारी अशोक कुमार, अंबालाल, गोविंद, राजू, जगदीश, विक्रम इत्यादि मौजूद रहें.
Reporter: Dungar Singh