झालावाड़ः पीजी कॉलेज के छात्रों का अनशन खत्म, एसडीएम ने लिखित में दिया आश्वासन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1495840

झालावाड़ः पीजी कॉलेज के छात्रों का अनशन खत्म, एसडीएम ने लिखित में दिया आश्वासन

झालावाड़ पीजी कॉलेज में एबीवीपी के छात्र बीते 1 हफ्ते से ऑडिटोरियम के अधूरे निर्माण को पूर्ण करने, व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर भर्ती सहित विभिन्न मांगों को लेकर क्रमिक अनशन कर रहे थे, लेकिन मांगे पूरी नही होने के बाद देर शाम से ही 6 छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए, ऐसे में प्रशासनिक अधिक

 झालावाड़ः  पीजी कॉलेज के छात्रों का अनशन खत्म, एसडीएम ने लिखित में दिया आश्वासन
Jhalawar News: झालावाड़ पीजी कॉलेज में एबीवीपी के छात्र बीते 1 हफ्ते से ऑडिटोरियम के अधूरे निर्माण को पूर्ण करने, व्याख्याताओं के रिक्त पदों पर भर्ती सहित विभिन्न मांगों को लेकर क्रमिक अनशन कर रहे थे, लेकिन मांगे पूरी नही होने के बाद देर शाम से ही 6 छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए, ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी भी सकते में आ गए और आज पीजी कॉलेज में भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को एसडीएम द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद एबीवीपी छात्रों ने अनशन समाप्त हुआ.
 
झालावाड़ पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम का निर्माण पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के दौरान शुरू हुआ था, लेकिन सरकार बदलने के बाद ऑडिटोरियम का निर्माण भी अधूरा रह गया। इसके साथ ही पीजी कॉलेज में व्याख्याताओं के भी रिक्त पद चल रहे हैं। ऐसे में पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष दीपेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में एबीवीपी के कार्यकर्ता बीते 1 हफ्ते से क्रमिक अनशन कर रहे थे, लेकिन मांगे पूरी नहीं होने के बाद पहले मिनी सचिवालय का घेराव किया गया। जिसके बाद देर शाम से ही 6 छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए.
 
पीजी कॉलेज में छात्रों द्वारा भूख हड़ताल किए जाने की सूचना के बाद आज एसडीएम मनीषा तिवारी और डीएसपी बृजमोहन मीणा पीजी कॉलेज पहुंचे और अनशनकारी एबीवीपी छात्रों से लंबी वार्ता की। करीब 2 घंटे चली बातचीत के बाद आखिर सहमति बनी और एसडीएम मनीषा तिवारी द्वारा एबीवीपी कार्यकर्ताओं को ऑडिटोरियम के अधूरे निर्माण कार्य को मार्च तक पूरा कर देने तथा व्याख्याताओं, पीटीआई, सिक्योरिटी गार्ड्स की भर्ती भी जल्द करने सहित विभिन्न मांगो पर लिखित आश्वासन दिया गया। जिसके बाद छात्र संगठन और प्रशासन के बीच सहमति बन गई और एसडीएम मनीषा तिवारी, डीएसपी बृजमोहन मीणा तथा कोतवाली सीआई चंद्रज्योति शर्मा ने छात्रसंघ अध्यक्ष दीपेंद्र राठौर सहित अनशन पर बैठे छात्रों को जूस पिलाकर अनशन को समाप्त करवाया.
 
ऑडिटोरियम निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन छात्रों को भी शामिल किया गया है जो ऑडिटोरियम निर्माण कार्य की निगरानी करेंगे.
Reporter: Mahesh Parihaar

Trending news