सांसद दुष्यंत सिंह का झालावाड़ दौरा, जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1202619

सांसद दुष्यंत सिंह का झालावाड़ दौरा, जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

बैठक के दौरान मौजूद विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पीडब्ल्यूडी, पीएचइडी, तथा जयपुर डिस्कॉम की लापरवाही से अवगत कराया. 

सांसद दुष्यंत सिंह का झालावाड़ दौरा, जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Jhalawar: झालावाड़ बारां सांसद दुष्यंत सिंह आज दो दिवसीय दौरे पर झालावाड़ पहुंचे. अपने दौरे के पहले दिन सांसद दुष्यंत सिंह ने मिनी सचिवालय सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक ली और जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान जिला कलेक्टर भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन, विधायक कालूराम मेघवाल, जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि गण व सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

सांसद दुष्यंत सिंह आज से 2 दिन के दौरे पर झालावाड़ पहुंचे हैं. आज प्रातः 11:30 बजे झालावाड़ मिनी सचिवालय पहुंचे. सांसद दुष्यंत सिंह ने सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान बिजली, पानी तथा खराब सड़कों की समस्याओं को लेकर सांसद ने अधिकारियों को जमकर लताड़ भी लगाई. 

ये भी पढ़ें- UPSC Result 2021: यूपीएससी का परिणाम जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

बैठक के दौरान मौजूद विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पीडब्ल्यूडी, पीएचइडी, तथा जयपुर डिस्कॉम की लापरवाही से अवगत कराया. साथ ही अधूरे छोड़े गए विभिन्न निर्माणाधीन सड़कों के बारे में भी सांसद दुष्यंत को अवगत कराया. जिस पर सांसद दुष्यंत सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों को समयावधि में पूरा करने के सख्ती से निर्देश दिए. इस दौरान डग विधायक कालूराम मेघवाल ने कम दूरी में अधिक टोल नाके स्थापित होने तथा खराब सड़कों के बावजूद टोल वसूली को लेकर संबंधित अधिकारियों से जवाबदेही मांगी. 

जिसके बाद सांसद दुष्यंत सिंह ने जिला प्रमुख, सभी प्रधान तथा जिला परिषद सदस्यों की मौजूदगी में ग्रामीण विकास कार्यों की भी समीक्षा की और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.  सांसद दुष्यंत सिंह कल अपने दौरे के दूसरे दिन झालावाड़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न पुलियाओं के लोकार्पण कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.

Report-MAHESH PARIHAR

Trending news