एसएफआई के समर्थन में आना तीन सरपंच प्रतिनिधियों को महंगा पड़ गया है. जी, हां पुलिस ने तीन सरपंच प्रतिनिधियों को हिरासत में ले लिया है.
Trending Photos
झुंझुनूं: जिले से बड़ी खबर मिल रही है. यहां पर एसएफआई के समर्थन में आना तीन सरपंच प्रतिनिधियों को महंगा पड़ गया है. जी, हां पुलिस ने तीन सरपंच प्रतिनिधियों को हिरासत में ले लिया है. दरअसल मोरारका कॉलेज में हुए मतदान में कथित फर्जीवाड़े का विरोध कर रहे एसएफआई जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर और छात्रसंघ अध्यक्ष अनिश धायल को हिरासत में लेने के बाद एसएफआई के पूर्व छात्र नेता और अलीपुर सरपंच प्रतिनिधि अजीत भांबू, जेजूसर के सरपंच पति कपिल ऐचरा और तोगड़ा कलां के सरपंच पति, पूर्व सरपंच संजीव चौधरी मोरारका कॉलेज के बाहर पहुंचे.
यहां पर एक छात्रा ने आकर इन छात्र नेताओं को बताया कि उसे कॉलेज के अंदर वोट नहीं डालने दिया गया. उसके हाथ से पर्ची छीनकर दूसरे लोग ही वोट डाल रहे हैं. जिस पर तीनों सरपंच प्रतिनिधियों के अलावा एसएफआई और डीवाईएफआई ने हंगामा कर दिया. पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है, इसके अलावा अन्य कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है.
Reporter- Sandeep Kedia
ये भी पढ़ें- विधि विज्ञान प्रयोगशाला में 18 नए पद सृजित, अब 144 पदों का हुआ कैडर, सीएम ने दी मंजूरी
Rajasthan Student Election: पैरों में गिरकर मांगे जा रहे वोट, कह रहे- अब आप ही भगवान
बड़ा झटका: गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी कांग्रेस, सोनिया गांधी को 5 पेज का भेजा इस्तीफा
जॉब्स न्यूज के लिए यहां क्लिक करें