समर्थक कारी बस स्टैंड से विधायक डॉ. शर्मा को डीजे के साथ लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे. विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा व प्रधान दिनेश सुंडा ने भूमि दानदाता शांतिदेवी का किया सम्मान कर आशीर्वाद लिया. पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बुगालिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक को 21 किलो की फूलमाला और साफा पहनाकर स्वागत किया.
Trending Photos
Jhunjhunu: झुंझुनूं के नवलगढ़ के बुगाला में स्थित हनुमानजी की ढाणी के जीणमाता मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया गया. मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा सीएम सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के आतिथ्य में हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान दिनेश सुंडा ने की, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य धनपत सिंह, पूर्व सरपंच तुलसीराम पूनियां रहें.
विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने जीणमाता को धोक लगाकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि हमारी संस्कृति देवी-देवताओं की उपासक रही हैं. उन्होंने सिरस जोहड़ से जीणमाता मंदिर मार्ग होते हुए हनुमानजी की ढाणी तक संपर्क सड़क बनाने, मंदिर परिसर में पेयजल के लिए टंकी और सौर ऊर्जा ट्यूबवैल बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क,चिकित्सा,शिक्षा समेत सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
ये भी पढ़ें : बुजुर्गो की पेंशन लूट रहे 4 ईमित्र संचालक धरे, अपने खाते में डलवा लेते थे पेंशन
इससे पहले समर्थक कारी बस स्टैंड से विधायक डॉ. शर्मा को डीजे के साथ लेकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे. विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा व प्रधान दिनेश सुंडा ने भूमि दानदाता शांतिदेवी का किया सम्मान कर आशीर्वाद लिया. पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश बुगालिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विधायक को 21 किलो की फूलमाला और साफा पहनाकर स्वागत किया.
इस अवसर पर अखैसिंह शेखावत, मूलाराम बुगालिया, प्रदीप चौधरी, हेमंत चौधरी, कारी सरपंच सुमेर सिंह, पूर्व सरपंच सुभाष बुगालिया, मूलचंद बुगालिया, महादेवाराम, गौरीशंकर सैनी, सुरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र बुगालिया, विद्याधर सिहाग, बनवारीलाल ओलख, सोहनलाल जांगिड़, बनवारीलाल जांगिड़, द्वारका प्रसाद बुगालिया, मुरलीधर गुप्ता, प्रमोद शर्मा, सूबेदार लक्ष्मीनारायण समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें. कार्यक्रम का संचालन विजेंद्र सिंह ने किया.
कार्यक्रम के बाद विधायक डॉ. शर्मा ने जनसुनवाई कर मौके पर लोगों की समस्याओं का निस्तारण भी किया.
Reporter - Sandeep Kedia
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें