झुंझुनू में जिंदा शख्स का पोस्टमार्टम, अंतिम संस्कार से ठीक पहले चिता पर से उठ बैठा, जानें मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2525023

झुंझुनू में जिंदा शख्स का पोस्टमार्टम, अंतिम संस्कार से ठीक पहले चिता पर से उठ बैठा, जानें मामला

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनू जिला मुख्यालय स्थित बीडीके अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा एक जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके वापस जिंदा होने का मामला सामने आया है. इसके बाद चिकित्सा विभाग ने अस्पताल की चिकित्सकों की घोर लापरवाही मानते हुए देर रात को बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर संदीप पचार, चिकित्सा अधिकारी मेडिसिन डॉ. योगेश जाखड़,और डॉ. नवनीत मील को निलंबित कर दिया है.

jhunjhunu news

Jhunjhunu News: झुंझुनू जिला मुख्यालय स्थित बीडीके अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा एक जिंदा व्यक्ति को मृत बताकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके वापस जिंदा होने का मामला सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग ने अस्पताल की चिकित्सकों की घोर लापरवाही मानते हुए देर रात को बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर संदीप पचार, चिकित्सा अधिकारी मेडिसिन डॉ. योगेश जाखड़,और डॉ. नवनीत मील को निलंबित कर दिया है.

वहीं, इस संबंध में जिला कलेक्टर द्वारा गठित कमेटी की तथ्यात्मक रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसमें साफ लिखा गया है कि बगड़ के मां सेवा संस्थान में रह रहे मूक बधिर युवक रोहिताश को गुरुवार को 1 बज कर 30 मिनिट पर बीडीके अस्पताल लाया गया. जहां पर सीपीआर देने और फ्लैट ईसीजी आने पर चिकित्सकों ने रोहिताश को मृत घोषित कर मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया और पोस्टमार्टम और पंचनामा की कार्यवाही कर शाम 5 बजकर 5 मिनट पर शव को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया गया.

बाद में शाम 6 बज कर 24 मिनिट पर रोहिताश को वापस बीडीके अस्पताल लाया गया, जहां पर उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया. यही नहीं चिकित्सकों द्वारा बरती गई इस घोर लापरवाही के बाद अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसमें चिकित्सकों ने रोहिताश की मृत्यु के कारणों का भी उल्लेख किया है. यही नहीं जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी अस्पताल के पीएमओ द्वारा उन्हें सूचना नहीं दी गई और उन्हें सारे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा लगी.

मुख्य बिंदु

झुंझुनूं के BDK अस्पताल में लापरवाही से जुड़ी बड़ी खबर

BDK अस्पताल के ICU में भर्ती रोहिताश की देर रात बिगड़ी तबीयत

रोहिताश को रात 2 बजे बाद जयपुर के SMS अस्पताल के लिए किया रैफर

लेकिन SMS अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचने से पहले ही रोहिताश ने तोड़ा दम

रोहिताश के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया मोर्चरी

दरअसल,कल BDK अस्पताल में कल बेहोशी की हालात में लाया गया था रोहिताश

यहां चिकित्सकों ने रोहिताश को मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंपा

लेकिन अंतिम संस्कार से ठीक पहले रोहिताश वापस से जिंदा हो गया.

 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news