CBSE नेशनल बैडमिंटन में दुबई, रियाद, देहरादून और चैन्नई के खिलाड़ियों ने दिखाया दम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1529991

CBSE नेशनल बैडमिंटन में दुबई, रियाद, देहरादून और चैन्नई के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

jhunjhunu News: सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लीग मैच खत्म हो गए हैं. अब क्वार्टर फाइनल और इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे. प्रतियोगिता के लीग मैच में 14, 17 व 19 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के मुकाबलों के परिणाम घोषित किए गए. 

 

CBSE नेशनल बैडमिंटन में दुबई, रियाद, देहरादून और चैन्नई के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

jhunjhunu: झुंझुनूं में चल रही सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लीग मैच संपन्न हो गए है. जिसके बाद क्वार्टर फाइनल और इसके बाद सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले होंगे. कल प्रतियोगिता का समापन होगा. ज्यों ज्यों टीमें फाइनल की ओर आगे बढ़ रही है. वैसे वैसे प्रतियोगिता को लेकर रोमांच बढ़ता जा रहा है.

यह भी पढे़ं- जयपुर: सांस्कृतिक और पुरामहत्व के स्मारकों को सहेजने के लिए 'हवामहल फेस्टिवल' शुरू

झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी के झुंझुनूं एकेडमी स्पोट्र्स स्कूल में हो रही इस प्रतियोगिता के लीग मैच में 14, 17 व 19 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं के मुकाबलों के परिणाम घोषित किए गए. सीबीएसई की ओर से आए चीफ रैफरी सीपी शर्मा ने बताया कि चार पूल ए, बी, सी और डी में हुए रोमांचक मुकाबलों में दुबई, रियाद, देहरादून, डिब्रूगढ़, चैन्नई, बैंगलोर, नोयडा, सोनीपत, उदयपुर, इंदौर के खिलाड़ियों ने दम दिखाया. सभी मैच शानदार हो रहे है. 

यह भी पढे़ं- मासूम बच्चे को अकेला देख पहुंच गए कई बंदर, किया यह काम तो Video हुआ Viral

सुबह आठ बजे से शुरू होने वाले मैच रात को दो-दो बजे तक खेले जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब नॉक आउट आधार पर क्वाटर फाइनल और इसके बाद सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले होंगे. कल सभी विजेता टीमों को पुरस्कृत करने के बाद इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन होगा. 

इससे पहले सात देशों से आए 400 से अधिक खिलाड़ियों और उनके साथ आए टीम सदस्यों ने आयोजन स्थल पर लोहड़ी पर्व और मकर संक्रांति पर्व मनाया. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के तैयार किए गए पांच बैडमिंटन कोर्ट में सुबह आठ से देर रात तक मैच हो रहे है. इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्य डॉ. दिलीप मोदी, आकाश मोदी के अलावा सीबीएसई से आए आब्जर्वर सागर रैकवार तथा हरदीपसिंह गिल समेत अन्य मैचों का लगातार निरीक्षण कर रहे है.

Trending news