Trending Photos
Jodhpur News: जोधपुर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जोधपुर प्रवास पर रहे. इस दौरान दिनभर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सर्किट हाउस में जमघट लग हुआ रहा. पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेडिकल स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बत से बतर हो रही है. आम लोगों को पता ही नहीं है कि चिरंजीव योजना का 25 लाख रुपए का बीमा आज कायम है या नहीं है.
यह किसी को नहीं पता, कोई बताने को तैयार नहीं है. प्राइवेट जो अस्पताल थे वह बंद हो गए हैं उनको पेमेंट नहीं मिल रहा है. स्टेट गवर्नमेंट की गाइडलाइन होती है वह गाइडलाइन जारी नहीं की है जिससे कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है . इसके चलते स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बिगड़ चुकी हैं लोग बहुत दुखी हैं लोग अस्पतालों में चक्कर लगा रहे हैं लेकिन दवाइयां नहीं मिल रही है और मैंने सुना है कि जोधपुर के एमडीएम में तो 70 करोड रुपए का कर्जा हो गया है.
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा कल जोधपुर आ रहे हैं मैं उनसे कहना चाहूंगा कि कम से कम वह मालूम तो करें 70 करोड़ के कर्ज होने के बाद अस्पताल की व्यवस्थाएं कैसे चल रही होगी इस बात की जानकारी लेनी चाहिए . संभाग का मुख्यालय अस्पताल है और कम से कम इस पर मुख्यमंत्री को पता करना चाहिए.
मैंने कहा कि अनुभव की जरूरत है राजस्थान में अनुभवी एडवाइजर की जरूरत है. बीजेपी में कई पुराने लोग बैठे हैं जो चुनाव जीत कर आए हैं एमपी रहे होंगे मंत्री रहे होंगे चुनाव जीते ना जीते या अलग बात है लेकिन अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता इसलिए मै कहता हूं गुड गवर्नेंस की बात तो छोड़ो त्राई त्राई माम मची हुई है इंग्लिश स्कूलों को बंद किया जा रहा है जो हमारे समय में क्रांतिकारी काम था . हमारे गांव की बच्चियों फराटेदार इंग्लिश बोल रही है वह कहां जाएगी कोई समझ नहीं आता सरकार कोई सुविधा नहीं दे रही है अंग्रेजी स्कूल बंद कर रही है .
मैं तीन बार का मुख्यमंत्री रहा फिर भी एडवाइजर रखे थे . और यह तो पहली बार जीत के आए हैं और पहली बार मुख्यमंत्री बने हैं तो इनको तो ज्यादा जरूरत है . वही दो नगर निगम को पुनः एक नगर निगम करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता की सबसे बड़ी समस्याएं होती है और वह निगम से ही समाधान होता है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!