जोधपुर कलेक्टर ने मंडोर उद्यान में सौंदर्यीकरण कार्य का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1389632

जोधपुर कलेक्टर ने मंडोर उद्यान में सौंदर्यीकरण कार्य का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश

जिला कलेक्टर ने मंडोर उद्यान में टॉय ट्रेन बनाने के भी निर्देश दिए. इसके लिए उन्होंने विशेष तौर पर टायरों से चलने वाली टॉय ट्रेन को उद्यान में बनाने का सुझाव दिया और कहा कि इससे उद्यान में आने वाले बच्चे रुचि के साथ आकर्षित होंगे. 

जोधपुर कलेक्टर ने मंडोर उद्यान में सौंदर्यीकरण कार्य का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश

Sardarpura: जोधपुर आने वाले पर्यटको को मंडोर उद्यान में तमाम वह सुविधा मिले, जिसके लिए पर्यटक घूमने के लिए जोधपुर आते हैं. वही मंडोर उद्यान में जल्द ही टॉय ट्रेन शुरू होगी, जिसका लुत्फ आने वाले पर्यटक और बच्चे उठा पाएंगे.

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को मंडोर उद्यान में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया. जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मंडोर उद्यान में कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य के अवलोकन के दौरान जिला कलेक्टर ने उद्यान में नई चौपाटी के लिए चिह्नित स्थान के लिए उपयुक्त डिजाइन प्लानिंग के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए और इन सुझावों को शामिल करते हुए प्लान बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. 

यह भी पढे़ं- राजस्थान में अनोखी चोरी को सुन आप भी हो जायेगें हैरान, रुपये-जेवर नहीं चोर चुरा ले गए लाखों की मिट्टी

जिला कलेक्टर ने मंडोर उद्यान में टॉय ट्रेन बनाने के भी निर्देश दिए. इसके लिए उन्होंने विशेष तौर पर टायरों से चलने वाली टॉय ट्रेन को उद्यान में बनाने का सुझाव दिया और कहा कि इससे उद्यान में आने वाले बच्चे रुचि के साथ आकर्षित होंगे. इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने उद्यान में सभी आयुवर्गो को ध्यान में रखते हुए एडवेंचर प्ले-जोन की डिजाइनिंग और प्लॉनिंग पर काम करने के निर्देश दिए. वहीं, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मंडोर उद्यान के साथ-साथ सुरपुरा बांध के सौंदर्यीकरण और विकास कार्य का भी अवलोकन किया.

अपशिष्ट द्वारा मूर्तियों का निर्माण प्रस्तावित
जिला कलेक्टर ने सुरपुरा डैम स्थल पर बारादरी के निर्माणाधीन कार्य का अवलोकन किया. जोधपुर विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता प्रदीप हुड्डा ने बताया कि जिला कलेक्टर द्वारा बारादरी के रंग रोगन के लिए उपयुक्त रंग का चयन किया गया. जिला कलेक्टर ने बारादरी में स्टोन फ्लोरिंग तथा रंगा रोगन के शेष रहे कार्य को इसी माह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने सुरपुरा पार्क पर वेस्ट टू वंडर के उद्देश्य से बन रहे पार्क का भी अवलोकन किया, जहां अपशिष्ट द्वारा मूर्तियों का निर्माण प्रस्तावित है. अधिशासी अभियंता प्रदीप हुड्डा ने जिला कलेक्टर को जानकारी दी कि इस संबंध में 7 अक्टूबर को वर्क आर्डर जारी हो चुका है.

वर्क आर्डर जारी कर कार्य आरंभ करने के निर्देश
वहीं, जिला कलेक्टर ने इस काम को करवा रहे ठेकेदार को निर्देश दिए कि इस कार्य को नियत समय पर पूर्ण करें एवं सभी मूर्तियों की डिजाइन का पूर्व अप्रूवल लिया जाना सुनिश्चित कराएं. जिला कलेक्टर ने ठेकेदार को इस पार्क की डिजाइनिंग और डेवलपमेंट संबंधित प्लानिंग की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने सुरपुरा डैम पार्क के द्वितीय चरण से संबंधित विकास कार्य के लिए वर्क आर्डर जारी कर कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए.

ये लोग रहे उपस्थित
विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान जेडीए आयुक्त अवधेश मीना, नगर निगम उपायुक्त श्रीमती अकांक्षा बैरवा, निदेशक अभियांत्रिकी जेडीए महेन्द्र सिंह पंवार, जेडीए के अधीक्षण अभियंता राकेश परिहार, अधीशाषी अभियंता ओ.पी. सोलंकी, सहायक अभियंता अभिषेक परिहार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.

यह भी पढे़ं- Video: एक कुत्ते ने हिला दिया पूरा सोशल मीडिया, गाया ऐसा गाना कि मंडली भी हैरान हो गई

यह भी पढे़ं- एक बार फिर बिना कपड़ों के कैमरे के सामने आई उर्फी जावेद, महज 2 शंखों से ढका ऊपरी बदन

यह भी पढे़ं- Video: पिंजरे में बंद मुर्गे को मुर्गी ने करवाया आजाद, बाहर निकलते ही लिपट पड़े दोनों

 

 

Trending news