Jodhpur News: अनीता चौधरी हत्याकांड को लेकर गांधी मैदान में हुई सभा, पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2498306

Jodhpur News: अनीता चौधरी हत्याकांड को लेकर गांधी मैदान में हुई सभा, पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

Jodhpur News: जोधपुर बहु चर्चित अनीता चौधरी हत्याकांड मामले को लेकर सर्व समाज की ओर से गांधी मैदान में आज एक आम सभा की गई. इसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर समाज के लोग पुलिस कमिश्नर कार्यालय भी पहुंचे.

Jodhpur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: जोधपुर बहु चर्चित अनीता चौधरी हत्या के मामले में दिन भर गर्म माहौल के बाद देर शाम तक भी सहमति नहीं बन पाई. परिवार और समाज के लोगों ने किसान छात्रावास में धरना देकर प्रदर्शन किया. पुलिस अधिकारियों ने समझाइश की, लेकिन उसके बावजूद भी सहमति नहीं बनी. ऐसे में अनीता चौधरी के शव का 4 दिन बाद भी पोस्टमार्टम अभी तक नहीं हो सका है. 

शाम को सर्व समाज की ओर से गांधी मैदान में एक आम सभा की गई. इसके साथ ही सर्व समाज के लोग इस मामले में जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे. पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह से सर्व समाज के संत जन एवं गणमान्य लोगों ने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि इस मामले में आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. जब तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं होगा, तब तक परिवार के लोग अनीता चौधरी के शव को नहीं उठाएंगे. 

हालांकि, पुलिस कमिश्नर ने काफी समझाइश के प्रयास किया. उन्होंने कहा कि जब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होगा, तब तक इस मामले में साक्ष्य कमजोर हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार जल्द गिरफ्तार कर दिया जाएगा ऐसा भरोसा दिलाता हूं, लेकिन उससे पहले शव का पोस्टमार्टम करवाना आवश्यक है, अन्यथा साक्ष्य कमजोर हो रहे हैं. लेकिन परिवार और सर्व समाज की एक ही मांग है कि जब तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं होगा, तब तक शव उठाने से उन्होंने स्पष्ट इनकार कर दिया. 

पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने के बाद सर्व समाज के लोगों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जोधपुर शहर में इस तरीके से जगन्य अपराध हो गया एक महिला की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर जमीन में दफन कर दिया गया, उसके बावजूद भी अभी तक चार दिन से पुलिस केवल आरोपी को तलाश कर रही है, जबकि आरोपी उनके सामने से निकाल कर गया. लेकिन पुलिस उसको गिरफ्तार नहीं कर पाई. पुलिस केवल उसकी तलाश करने का आश्वासन दे रहा है, जबकि उसकी तलाश उसकी गिरफ्तारी अति आवश्यक है. इस मामले में जिस तरीके से ऑडियो वायरल हुआ उसके बाद कहीं ना कहीं गुलामुद्दीन की आवश्यकता पुलिस को ज्यादा है और परिवार भी इसी मांग पर अड़ा हुआ है कि गुलामुद्दीन की जब तक गिरफ्तारी नहीं होती तब तक शव का पोस्टमार्टम करवाने को वह लोग तैयार नहीं है. 

ऑडियो वायरल हुआ, कई लोगों को डिटेन किया, लेकिन इन सब के बीच मुख्य सवाल यही है कि क्या लूट के इरादे से किसी को घर बुलाकर इस तरीके से हत्या की जा सकती है. हत्या की मुख्य वजह क्या थी अभी तक पुलिस उसकी जड़ तक नहीं जा पाई है. पुलिस केवल आज भी वही शब्द दोहरा रही है कि लूट के इरादे से हत्या हुई. इन सब सवालों के जवाब तो गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी की बाद ही पुलिस को मिलेंगे लेकिन गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी तक शव इतना पुराना हो जाएगा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या साक्ष्य मिलेंगे यह भी पुलिस के लिए अब सोचने वाली बात हो गई है. ऐसे में पुलिस हर तरीके से दबाव बनाकर पहले पोस्टमार्टम के लिए प्रयास कर रही है. 

ये भी पढ़ें- महिला को घर बुला फिल्मी स्टाइल में की हत्या, जमीन में गाड़ छिड़का इत्र, एक अंगूठी...

Trending news