No Bag Day महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय ने मनाया नो बैग डे, लगाई हरी घास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1260730

No Bag Day महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय ने मनाया नो बैग डे, लगाई हरी घास

 भोपालगढ़ क्षेत्र के बेड़ो की ढाणी गजसिंहपुरा के महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में राज्य सरकार के नो बेग डे और हरित पठशाला कार्यक्रम के तहत हरी घास लगाई गई .  नो बैग डे के दिन छात्र छात्राओं ने भी बड़ी लगन से इस कार्यक्रम को सफल बनाया .

No Bag Day महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय ने मनाया नो बैग डे, लगाई हरी घास

Bhoplagargh:  भोपालगढ़ क्षेत्र के बेड़ो की ढाणी गजसिंहपुरा के महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में राज्य सरकार के नो बेग डे और हरित पठशाला कार्यक्रम के तहत हरी घास लगाई गई .  नो बैग डे के दिन छात्र छात्राओं ने भी बड़ी लगन से इस कार्यक्रम को सफल बनाया .

नाबालिग से छेड़छाड पर आरोपी पहुंचा जेल, मिली 3 साल की कैद

राज्य सरकार के आदेशानुसार विद्यालयों में प्रतिवर्ष हरित पाठशाला के तहत बारिश के मौसम में पौधरोपण करवाया जाना किया गया है. विद्यालय के संस्था प्रधान ने छात्र छात्राओं को वृक्षों के महत्व के बारे में बताया. छात्र छात्राओं के विभिन्न समूह बनाकर अलग अलग पेड़ों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई . 

कार्यक्रम की सफलता के लिए स्थानीय विद्यालय के स्टाफ शोकिन राम बेड़ा ,आर.सी.जाखड़,दिनेश कुमार, मुकेश चौधरी,धर्माराम सैनी,दीपक,संदीप कुमार ,देवीलाल आदि उपस्थित रहे .

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news