भोपालगढ़: 13 तारीख को वीर दुर्गादास की 385वीं जयंती पर होगा प्रतिमा का अनावरण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1293659

भोपालगढ़: 13 तारीख को वीर दुर्गादास की 385वीं जयंती पर होगा प्रतिमा का अनावरण

परम राष्ट्रभक्त और राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती आगामी 13 अगस्त को वीर भूमि सालवा कलां में बड़े ही धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी. 

वीर दुर्गादास की 385वीं जयंती

Bhopalgarh: परम राष्ट्रभक्त और राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती आगामी 13 अगस्त को वीर भूमि सालवा कलां में बड़े ही धूमधाम और श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी और इस मौके पर वीर दुर्गादास की अष्टधातु से निर्मित अश्वारोही प्रतिमा का भी लोकार्पण और अनावरण किया जाएगा. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं ने गौड़ महासभा जोधपुर के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के हाथों कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन करवाया और उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया.

यह भी पढे़ंः Bhopalgarh: 19 साल के छात्र ने हॉस्टल में फंदा लगाकर की सुसाइड, जानें पूरा मामला

राजपूत समाज के सामाजिक कार्यकर्ता भोमसिंह तांबड़िया (भमसा हिंदुस्तानी) ने बताया कि मारवाड़ के महाराजा जसवंतसिंह को दिए वचन को निभाने के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले स्वाभिमान के प्रतीक, हिंदवा गौरव, शौर्य-पराक्रम एवं वीरता के प्रतीक राष्ट्रभक्त वीर दुर्गादास राठौड़ की 385वीं जयंती वीर प्रसूता धरती भोपालगढ़ क्षेत्र के सालवा कलां में 13 अगस्त को पूरे हर्षोल्लास एवं श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी.

इस दौरान वीर दुर्गादास राठौड़ की अष्टधातु से निर्मित अश्वारोही प्रतिमा का भारत के रक्षामंत्री राजनाथसिंह और पूर्व सांसद गजसिंह आदि अतिथियों की मौजूदगी में समारोहपूर्वक लोकार्पण और अनावरण किया जाएगा. इस कार्यक्रम को भव्य बनाने एवं प्रदेशभर से अधिकाधिक राष्ट्रभक्तों की भीड़ जुटाने को लेकर रविवार को आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं ने गौड़ महासभा के पदाधिकारियों से मिलकर कार्यक्रम का निमंत्रण दिया और उनके हाथों से समारोह के पोस्टर का भी विमोचन करवाया. 

इस दौरान गौड़ ब्राह्मण महासभा जोधपुर संभाग के अध्यक्ष शांतिलाल गौड़, युवा अध्यक्ष मेघराज शर्मा बुरच्छा, उपाध्यक्ष टीकम गौड़, सुरेन्द्र गौड़, सचिव सुरेश गौड़, जीतू गौड़, प्रदीप गौड़ और रामचंद्र गौड़ समेत गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान के जोधपुर संभाग टीम के कई कार्यकर्ता मौजूद थे और सभी ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर शुभकामनाएं भी दी. इस अवसर पर आयोजन समिति प्रचार-प्रसार प्रमुख भोमसिंह तांबड़िया (भमसा हिन्दुस्तानी) ने कार्यक्रम को लेकर संपूर्ण जानकारी दी.

Reporter: Arun Harsh 

Trending news