Rajasthan Politics: जोधपुर में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सचिन पायलट के प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी हावी होने और सरकार के एक वर्ष पूरे होने को लेकर बयान पर पलटवार किया.
Trending Photos
Rajasthan Politics: राजस्थान के जोधपुर में संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने सचिन पायलट के प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी हावी होने और सरकार के एक वर्ष पूरे होने को लेकर बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन बेरोजगारों के साथ कांग्रेस की सरकार ने कुठाराघात किया. पेपर माफिया पेपर लीक जैसे माफिया कांग्रेस ने पनपते उनको सभी एसआईटी गठन कर खत्म करने का कार्य किया.
यह भी पढ़ें- टीकाराम जूली का अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का दौरा, विभिन्न विकास कार्यों...
उन्होंने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कितनी नौकरियों दी उसका खुलासा करें. हमारी सरकार ने प्रदेश में एक वर्ष में 4 लाख बेरोजगारों को नौकरियां दी है. बजट में जो घोषणा की गई थी उन सभी की लैंड एलॉटमेंट की स्थिति दे दी गई है और स्वीकृति जल्द ही दे दी जाएगी. कांग्रेस अपने बजट घोषणा की क्रियान्वित्ती बताएं.
राजस्थान में राइजिंग राजस्थान के तहत किए गए निवेश में 24 लाख करोड़ का निवेश धरातल पर आ चुका है. कांग्रेस से सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कितनी बिजली का उत्पादन किया. कांग्रेस के कार्यकाल में 50 से 60 प्रतिशत तक ही बिजली का उत्पादन हुआ. इस मुकाबले हमारी सरकार में 80 प्रतिशत से ज्यादा बिजली का उत्पादन हो रहा है.
कांग्रेस से सवाल करते हुए मंत्री जोगीराम पटेल ने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार ने अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय बिना कुछ प्लानिंग के शुरू कर दिए, ना ही उनमें नियुक्तियां की ना संसाधन लगाए, हम इसका रिव्यू कर रहे हैं. कांग्रेस समीक्षा से डरी हुई है. कांग्रेस हताशा और अपने अंदर कलर से भरी हुई है. इसलिए सिर्फ आरोप लगा रहे हैं.
प्रदेश की सरकार ने एक वर्ष के कार्यकाल में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं, जो प्रदेश में पहली बार हुए हैं. कांग्रेस भी अपने कार्यकाल का हिसाब दें. जिस प्रदेश के मुखिया ने प्रदेश को कहा नकार निकम्मा वे हमसे जवाब मांग रहे हैं. जोगाराम पटेल कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट का बिना नाम लिए कहा कि जो कांग्रेस के साथी आरोप लगा रहे हैं.
जिस प्रदेश के मुखिया ने जिस प्रदेश के अध्यक्ष को नाकारा निकम्मा कहा. जिस प्रदेश के मुखिया में शिक्षक सम्मेलन में शिक्षकों से पूछा क्या आप ट्रांसफरों के पैसे देते हैं. आम आदमी ने हाथ खड़े करके कहा कि हम पैसे देते हैं. कांग्रेस विधानसभा में आए हमारा विधानसभा एक ऐतिहासिक महत्व रखता है.
मुद्दों की बात करें हर मुद्दे का जवाब हम देने को तैयार हैं. ईंट से ईंट बजाने की बात नहीं करें, नाई के बड़े की बात ना करें, विधानसभा में सकारात्मक बहस करें हर मुद्दे का विधानसभा में हमारे पास जवाब है.
अप्रैल मई में फिर से शुरू करेंगे ट्रांसफर
पायलट द्वारा लगाए गए ट्रांसफरों को लेकर बात पर जोगाराम पटेल ने कहा कि इतनी ट्रांसफर हुई एक भी शिकायत नहीं आई है, लेकिन कांग्रेस के समय हड़ताल, कपड़ा पार्टी, आरोप प्रत्यारोप, एक कोई डिजायर वायरल हो जाना, किसी पर कोई आप नहीं होता.
डिजायर देना जनप्रतिनिधियों का अधिकार होता है, लेकिन किसी ने आरोप नहीं लगाया कि उनकी ट्रांसफर गलत किसी और कारण से ट्रांसफर कर दी गई. निष्पक्षता प्रदर्शित और निर्धारित समय के अंदर ट्रांसफर की गई है. अगर जरूरत पड़ी तो हम मई अप्रैल में और ट्रांसफर करेंगे.