जोधुपर जिले के जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना फलोदी क्षेत्र में हो रही दुपहिया वाहन चोरी की रोकथाम के लिए टीम द्वारा चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी फारूख पुत्र हजुर खां निवासी बापीणी पुलिस थाना फलोदी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है.
Trending Photos
Phalodi: राजस्थान के जोधुपर जिले के जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना फलोदी क्षेत्र में हो रही दुपहिया वाहन चोरी की रोकथाम के लिए टीम द्वारा चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद कर आरोपी फारूख पुत्र हजुर खां निवासी बापीणी पुलिस थाना फलोदी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है.
पुलिस थाना फलोदी पर 02 जुलाई 2022 को पीड़ित ताराराम द्वारा अपनी मोटर साइकिल की चोरी सरकारी अस्पताल के पास होने की रिपोर्ट पेश करने पर थाना फलोदी में एक मामला 253/22 धारा 379 भादस में दर्ज कर पुलिस द्वारा गहनता से जांच शुरू की गई है. जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण में वाहन चोरों की धरपकड़ और गिरफ्तारी हेतु जिले के समस्त थानाधिकारीगण को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.
जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी कैलाशदान और वृताधिकारी वृत फलोदी रामकरण मलिण्डा के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना फलोदी राकेश ख्यालिया नि.पु. के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया. टीम में मुख्यतः हैड कानि. खुमाणाराम और कानि. गिर्राज मीणा द्वारा विभिन्न सदिग्धों को पूछताछ कर, घटनास्थल के आस-पास सबूतों और सीसीटीवी फुटेज, मुखबीरों की सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल चोरी की घटना का पर्दाफाश कर अज्ञात आरोपी फारूख पुत्र हजुर खां जाति मुसलमान निवासी बापीणी पुलिस थाना फलोदी की पहचान की गई.
उक्त मुलजिमान की दस्तयाबी को लेकर भरसक प्रयास किए जाकर आरोपी को दस्तयाब किया जाकर मनोवैज्ञानिक रूप से पूछताछ की गई, जिसके बाद एक दर्जन के करीब मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया गया. जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर चोरी किए हुए 05 मोटरसाइकिल को बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है. पुलिस द्वारा एक दर्जन वारदातों का पर्दाफाश कर मुलजिमान मय वाहनों को बरामद करने में मुख्य भूमिका हैड कानि. खुमाणाराम और कानि. गिर्राज मीणा की रही है.
Reporter: Arun Harsh
यह भी पढ़ें -
फलोदी: गुमशुदा बालिका की तलाश को लेकर, धरने पर तेली समाज
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें