Bada Mangal 2023: हिंदू पंचागं के अनुसार आज यानि की 9 मई 2023 को साल का पहला बड़ा मंगल है. इस मौके पर बजरंगबली की विशेष आराधना होती है और लंगर लगते हैं. मान्यता है कि बड़े मंगलवार पर की गई पूजा से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या की पीड़ा से मुक्ति मिलती है.
इन 4 राशिवालों पर रहती है हनुमान जी की विशेष कृपा, हर संकट से बचाते हैं बजरंगबली
Trending Photos
Bada Mangal 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार आज यानि की 9 मई 2023 को साल का पहला बड़ा मंगल है. इस मौके पर बजरंगबली की विशेष आराधना होती है और लंगर लगते हैं. मान्यता है कि बड़े मंगलवार पर की गई पूजा से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या की पीड़ा से मुक्ति मिलती है.हनुमान जी का भी हुआ था विवाह, यहां होती है बजरंग बली और उनकी पत्नी की पूजा
साल का पहला बड़ा मंगल 2023 का मुहूर्त (First Bada Mangal 2023 Muhurat)
चर (सामान्य)- सुबह 09.00 - सुबह 10.36
लाभ (उन्नति) - सुबह 10.36 - 12.13
अमृत (सर्वोत्तम) - दोपहर 12.13 - दोपहर 01.49
साल का पहला बड़ा मंगल 2023 शुभ योग (Bada Mangal 2023 Shubh Yoga)
हिंदू पंचाग के अनुसार आज मंगलवार के दिन सिद्ध योग बना है. जो 21:15:17 बजे तक रहेगा, इसमें मंत्रजप, पूजा और शुभ कार्य करने पर सिद्धि की प्राप्ति होती है.जाट के खेत में प्रकट हुए थे दाड़ी मूंछ वाले हनुमान, दर्शन मात्र से हर मनोकामना पूरी
आज बड़ा मंगल की पूजा विधि (Bada Mangal Puja Vidhi)
घर के ईशान कोण पर एक चौकी रखें और उसपर हनुमान जी का चित्र या मूर्ति रखें. सिंदूर अर्पित कर, लाल वस्त्र,लाल पुष्प , पान का बीड़ा. केवड़ा इत्र, बूंदी अर्पित करें.
मंत्र-ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमित विक्रमाय, प्रकटपराक्रमाय महाबलाय सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय, मंत्र का पाठ करें
आज कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए.
आरती के बाद प्रसाद को ज्यादा से ज्यादा लोगों में बांटना चाहिए.
वो गांव में जहां हनुमान जी का नाम लेना भी मना है...