करौली न्यूज: मासलपुर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक घूम रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.
Trending Photos
करौली: मासलपुर थाना पुलिस ने अवैध देशी कट्टा और एक टोपीदार बंदूक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी किसी संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे. मासलपुर थाना पुलिस आरोपियों से अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है.
दो बदमाश गिरफ्तार
मासलपुर थाना अधिकारी पुरुषोत्तम ने बताया कि एसपी ममता गुप्ता, एएसपी सुरेश जैफ, डीएसपी अनुज शुभम के निर्देशन में ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. ऑपरेशन के तहत कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी पुरुषोत्तम लाल, हेड कांस्टेबल परमजीत सिंह द्वारा अवैध हथगढ़ देशी कट्टा 312 बोर व एक टोपीदार बन्दूक सहित दो बदमाश को गिरफ्तार किया है.
थाना अधिकारी ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे काछीपुरा रोड से जीतू लाल पुत्र लौहरका उम्र 23 साल निवासी काछीपुरा के कब्जे से एक अवैध टोपीदार बन्दूक एक नाली व जयराम पुत्र हरिकिशन उम्र 18 साल निवासी काछीपुरा के कब्जे से एक अवैध हथगढ़ देशी कट्टा 312 बोर जब्त कर गिरफ्तार किया है.
आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच हेड कांस्टेबल समन्दर सिंह द्वारा की जा रही है. आरोपियों से अवैध हथियार की खरीद फरोख्त को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है.कार्रवाई में हेड कांस्टेबल परमजीत सिंह की अहम भूमिका रही. पुलिस टीम में कांस्टेबल सतवीर, रिषि पाल, श्रीभान सिंह, सत्येन्द्र सिंह आदि शामिल रहे.
यह भी पढ़ें-
भाजपा सांसद दिया कुमारी ने कसा तंज, कहा- राहुल गांधी भी जानते हैं जो होना था वो हो चुका
दूसरी 'सीमा हैदर' बन गई राजस्थान की बहू, पति समेत 2 बच्चों को छोड़ पाकिस्तानी महबूब से मिलने पहुंची