Karauli news: करौली जिले के सपोटरा इलाके में एक ऐसा मामला देखने को मिला है. जहां आम जनता की समस्याओं पर सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीण क्रमिक अनशन पर बैठ गए और प्रशासन से अपनी मांगों को मनवाने के लिए गुहार लगा रहे हैं.
Trending Photos
Karauli news: करौली जिले के सपोटरा इलाके में एक ऐसा मामला देखने को मिला है. जहां आम जनता की समस्याओं पर सुनवाई नहीं होने पर ग्रामीण क्रमिक अनशन पर बैठ गए और प्रशासन से अपनी मांगों को मनवाने के लिए गुहार लगा रहे हैं.
दरअसल यह पूरा मामला सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत अमरगढ़ का है जहां पूर्व सरपंच अशोक सिंह बना के नेतृत्व में ग्रामीण अपनी चार सुत्रीय मांगों के समाधान की मांग को लेकर क्रमिक आमरण अनशन पर बैठे हैं.
आपको बता दे कि ग्रामीणों ने पूर्व में उपखंड अधिकारी सुभाष गोयल को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंप कर ग्राम पंचायत अमरगढ़ में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर 22 दिसंबर तक अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की थी और ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत करवा दिया था कि 22 दिसंबर तक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो 23 दिसंबर से बैरवा बस्ती हथाई अमरगढ़ पर क्रमिक आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा.
पूर्व सरपंच अशोक सिंह बना ने बताया कि ग्राम पंचायत अमरगढ़ में सरकार द्वारा स्वीकृत जनता जल योजना के तहत हर घर नल योजना का कार्य आरके यादव कंपनी के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है लेकिन कंपनी ठेकेदार द्वारा कार्य करने में अनियमितता बरती जा रही है और पाइपलाइन को टेंडर की शर्तों के तय मापदंड के अनुसार जमीन में नहीं दबाकर जमीन लेवल पर ही रख दिया है और ठेकेदार अपनी मनमर्जी से पाइपलाइन बिछाने का कार्य कर रहा है.
जबकि 30 मार्च 2024 तक ग्राम पंचायत अमरगढ़ की हर घर नल योजना को सुचारू रूप से चालू करना है लेकिन अभी तक टंकी का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा चालू भी नहीं करवाया गया है इसके साथ ही ग्राम पंचायत अमरगढ़ में मनरेगा योजना में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है ग्राम अमरगढ़ में करीब 1700 जॉब कार्ड है और सन 2020 से सन 2023 तक मजदूरों को मनरेगा योजना में मात्र 20-25 दिन का कार्य दिया गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि शासन प्रशासन के द्वारा मांगों का समाधान नहीं करने पर मजबूरी में हमें क्रमिक अनशन पर बैठने पर विवश होना पड़ा है और जब तक हमारी मांगों की सुनवाई नहीं की जायेगी हम संपूर्ण ग्रामवासी क्रमिक आमरण अनशन जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें:हाईटेक होगा संस्कृत विश्वविद्यालय, जल्द मिलेगा नया सुसज्जित शानदार भवन