करौली: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर में निकाली गई तिरंगा रैली, ये लोग रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1299824

करौली: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर में निकाली गई तिरंगा रैली, ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने देशभक्ति गीतों से समा बांध दिया. जिसके बाद जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी नारायण टोगस ने छात्रों के साथ तिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर विश्व शांति का संदेश दिया.

करौली: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर में निकाली गई तिरंगा रैली, ये लोग रहे मौजूद

Karauli : शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर में तिरंगा रैली का आयोजन किया जा रहा है. इससे पूर्व मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में स्कूली छात्रों द्वारा सामूहिक देश भक्ति गीत, राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गई. 

यह भी पढ़ें - एक्ट्रेस उर्फी जावेद का मास्टर प्लान हुआ Out, सिंजलिंग वीडियो देख फैंस के छूटे पसीने

कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई. कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने देशभक्ति गीतों से समा बांध दिया. जिसके बाद जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी नारायण टोगस ने छात्रों के साथ तिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर विश्व शांति का संदेश दिया.

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम में देशभक्ति गीतों के गायन का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई. छात्रों की प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया था. कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर अंकित कुमार और एसपी नारायण टोगस ने तिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर विश्व शांति का संदेश दिया. साथ ही बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई.कार्यक्रम के समापन पर स्कूली छात्र और स्काउट गाइड द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. 

तिरंगा रैली को कलेक्टर, एसपी और अधिकारियों ने तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया. स्टेडियम से रवाना हुई तिरंगा रैली शहर के गुलाब बाग, हाथी भाटा सर्किट हाउस होती हुई जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. रैली के दौरान स्कूली छात्र आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर में तिरंगा लहराने और राष्ट्र भाव को मजबूत करने का संदेश देते हुए चल रहे थे. रैली में स्कूली छात्र लगातार देशभक्ति के नारे और जयघोष लगाते हुए चल रहे थे.

Reporter:  Ashish Chaturvedi

Trending news