करौली- ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, हिंदी मीडियम के छात्रों के सामने पढ़ाई का संकट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1263382

करौली- ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, हिंदी मीडियम के छात्रों के सामने पढ़ाई का संकट

कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाई के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा. 

ग्रामीणों  का प्रदर्शन

Karauli: करौली के समीप कोटा मामचारी ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के ग्रामीणों ने विद्यालय का गेट बंद कर प्रदर्शन किया. ग्रामीण विद्यालय के खेल मैदान में धरने पर बैठ गए, इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध में गांव की दुकानें भी बंद कर दी. प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने इंग्लिश मीडियम विद्यालय के साथ ही हिंदी मीडियम की कक्षाएं संचालित करने की मांग की है. ग्रामीणों द्वारा विद्यालय का मुख्य गेट बंद कर प्रदर्शन की सूचना पर सीबीईओ रामखिलाड़ी भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की.

सीबीईओ रामखिलाड़ी ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों का मांग पत्र शिक्षा निदेशालय बीकानेर को भेजा है. निदेशालय से दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद ही आगामी कार्यवाही की जाएगी, लेकिन ग्रामीण इंग्लिश मीडियम के साथ हिंदी मीडियम कक्षाएं संचालित नहीं होने तक विद्यालय का गेट बंद रखने पर अड़े रहें. ग्रामीणों का आरोप है कि हिंदी मीडियम के छात्रों के सामने पढ़ाई का संकट खड़ा हो गया है. नजदीकी ढाणियों में प्राथमिक विद्यालय होने के कारण कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को तो कुछ राहत मिल जाएगी, हालांकि बड़ी संख्या में प्राथमिक कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को भी घर से दूर जाना पड़ेगा. कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाई के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा. विरोध में ग्रामीणों ने विद्यालय का गेट बन्द कर प्रदर्शन किया. तेज धूप में खेल मैदान में बैठे ग्रामीण और छात्र गर्मी से बचने के लिए कॉपी और किताबों से हवा करते नजर आए. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने बीते दिनों ही कोटा मामचारी की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम विद्यालय में परिवर्तित करने की घोषणा की है.

Reporter: Ashish Chaturvedi

यह भी पढ़ें- श्रावण माह का प्रथम सोमवार आज, ॐ नमः शिवाय की गूंज से गुंजायमान हुए शिवालय

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news