क्षेत्र के विधायक मदन दिलावर ने गांव की सड़क बनाने को लेकर प्रयास किया. जिसके बाद राज्य सरकार ने 2022-2023 के बजट में आलोद - चेचट के साथ जगपुरा गांव का 2 किलोमीटर का सड़क का स्वीकृति मिली थी.
Trending Photos
Ramganj Mandi: कोटा जिले के चेचट क्षेत्र के जगपुरा गांव में आजादी के बाद पहली बार सड़क का निर्माण होने ही लगा था जिससे गांव वासी बहुत खुश हुए लेकिन 1 किलोमीटर सड़क बनने के बाद वन विभाग ने सड़क निर्माण पर रोक लगा दी. जिससे अब ग्रामीण मायूस हो गए.
क्षेत्र के विधायक मदन दिलावर ने गांव की सड़क बनाने को लेकर प्रयास किया. जिसके बाद राज्य सरकार ने 2022-2023 के बजट में आलोद - चेचट के साथ जगपुरा गांव का 2 किलोमीटर का सड़क का स्वीकृति मिली थी. उसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने कार्य सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया ही किया था. परंतु सड़क वन विभाग के अंदर आने के कारण वन विभाग ने रोक लगा दी.
वहीं ग्रामवासियों का कहना है कि वन विभाग जबरदस्ती करके सड़क बनने नहीं दे रहा. जबकि सड़क के आसपास खेत खलियान हैं. फिर भी पता नहीं वन विभाग क्यों दखल दे रहा है. ग्राम वासी नंदलाल का कहना है कि उनकी उम्र 80 साल की है. लेकिन गांव के इस कच्चे रास्ते के सिवा कुछ नहीं देखा. अभी सड़क बनी तो गांव में खुशियां थी लेकिन काम बंद हो गया. बरसात में तो इस रास्ते पर कीचड़ होने से रास्ता बंद हो जाता है और बरसात के 3 से 4 महीने ग्रामीण कहीं नहीं जा पाते है. जैसे तैसे गांव में सड़क बनना शुरू हुई. तो वन विभाग ने रोक लगा दी.
Reporter-KK Sharma
खबरें और भी हैं...
Rajgarh News : पत्नी को दूसरे के साथ बाइक पर जाता देख पति हुआ आगबबूला गोली मारकर ले ली जान
धूलचंद मीणा की थी उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक ब्लास्ट करने की साजिश, वजह जान कर चौंक जाएंगे आप
OMG : दुल्हन ने फेंका दूल्हे का लाया लहंगा, बोली सस्ता है शादी नहीं करूंगी