Sangod: ABVP ने फीस की तिथि बढ़ाने को लेकर दिया धरना, प्राचार्य को भेंट किए गुलाब के फूल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1298634

Sangod: ABVP ने फीस की तिथि बढ़ाने को लेकर दिया धरना, प्राचार्य को भेंट किए गुलाब के फूल

छात्रसंघ चुनावों के साथ ही शुरू हुई छात्र नेताओं की राजनीति अब चरम पर है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने प्रथम वर्ष के दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा करवाने की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना दिया.

प्राचार्य को भेंट किए गुलाब के फूल

Sangod: छात्रसंघ चुनावों के साथ ही शुरू हुई छात्र नेताओं की राजनीति अब चरम पर है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने प्रथम वर्ष के दस्तावेज सत्यापन और फीस जमा करवाने की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर कॉलेज आयुक्तालय के नाम ज्ञापन सौंपा है. 

परिषद के कोटा जिला संयोजक भगवान स्वरूप चन्देल ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में आयुक्तालय की ओर से प्रवेश की तिथि 4 से 10 अगस्त तक निर्धारित की है, इसमें भी दो दिन सरकारी अवकाश के निकल गए. ऐसे में चार दिन में अभी तक महज 40 विद्यार्थी ही कॉलेज में प्रवेश ले सके है. प्रक्रिया के दौरान सर्वर में तकनीकी खराबी तो कई बार इंटरनेट सेवा में व्यवधान तो कई बार ई-मित्र केंद्रों पर भीड़ होने के चलते पर्याप्त संख्या में विद्यार्थी अभी तक प्रवेश नहीं ले सके.

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रक्षाबंधन के पर्व पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

तिथि नहीं बढ़ाई जाती है तो कई विद्यार्थियों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी. इसके विरोध में परिषद कार्यकर्ताओं ने कॉलेज प्राचार्य कक्ष के बाहर धरना दिया और तिथि बढ़ाने की मांग रखी है. इस मौके पर निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी शंकर, इंदजीत गुर्जर, दुष्यन्त गुर्जर, सैनी, नगर मंत्री शिवम गौतम, प्रदीप चंदेल, अंजली नागर, पिंकी सुमन, सांवरिया बैरवा, सुनील गौड़, पूजा कुमावत समेत कई विद्यार्थी मौजूद रहे. 

ग्रामीण छात्र संगठन कार्यकर्ताओं ने भी प्राचार्य को गुलाब के फूल भेंट किए और गांधीवादी तरीके से विद्यार्थियों की बात कॉलेज आयुक्तालय तक पहुंचाने की गुहार लगाई. अंतिम तिथि नहीं बढ़ने पर कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है. संगठन के नगर अध्यक्ष आशीष गोचर ने बताया कि अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई गई तो कई विद्यार्थियों का भविष्य दाव पर लग जाएगा. इस मौके पर छात्रनेता कुलदीप पंकज, दृष्टि सुमन, अंजली रघुवंशी, लक्की कुमावत, कृष्णा नागर, अक्षत गौतम, ऋषि गुर्जर, हेमंत सिंह, गगन गुर्जर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कोटा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

कोरोना के दौरान पति-पत्नी बने थे 'संकटमोचक', अमृत महोत्सव के लिए किया कुछ ऐसा कि लोग रह गए दंग

जयपुर में बच्चा चोरी के बाद, अब दिनदहाड़े SDM के पीए के नाती को चुराने की कोशिश

Raksha Bandhan 2022: इस रक्षाबंधन रिश्तों पर चढ़ेगा प्रेम का रंग, जब बहना बांधेंगी इस शुभ मुहूर्त में राखी

Trending news