Udaipur Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को सामने होंगे.ऐसे में देखना होगा कि उदयपुर से मन्नालाल रावत को क्या ताराचंद मीणा कड़ी चुनौती दे पाएंगे या नहीं? फिलहाल शुरुआती रुझानों में मन्नालाल रावत को बढ़त मिली है. अभी बीजेपी के मन्नालाल रावत ने 1 लाख वोट का आंकड़ा पार कर चुके हैं और कांग्रेस के ताराचंद मीणा से 37 हजार से अधिक वोट से आगे चल रहे.
Trending Photos
Udaipur Rajasthan Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को सभी के सामने होंगे. उदयपुर(एसटी) सीट राजस्थान की कुल 25 लोकसभा सीटों में से एक रिजर्व सीट है. यहां से बीजेपी ने मन्नालाल रावत (Mannalal Rawat) को उम्मीदवार घोषित किया. वहीं कांग्रेस ने ताराचंद मीणा(Tarachand Meena) को प्रत्याशी बनाया है. वर्तमान में उदयपुर सीट पर सांसद अर्जुनलाल मीना हैं, लेकिन बीजेपी ने उनको टिकट रिपीट नहीं किया और अन्य को प्रत्याशी बनाया. फिलहाल शुरुआती रुझानों में मन्नालाल रावत को बढ़त मिली है. अभी बीजेपी के मन्नालाल रावत ने 1 लाख वोट का आंकड़ा पार कर चुके हैं और कांग्रेस के ताराचंद मीणा से 37 हजार से अधिक वोट से आगे चल रहे.
2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के अर्जुनलाल मीना 8,71,548 वोटों से जीते थे. वहीं कांग्रस के रघुवीर मीना को 4,33,631 वोट मिले थे और वह दूसरे स्थान पर रहे थे. यानी जीत का अंतर करीब 30.1 प्रतिशत था.
पुरुष मतदाता करीब-9,30,007
महिला मतदाता करीब- 8,87,933
2019 में उदयपुर सीट पर मतदान प्रतिशत-69.99%
उदयपुर में यह पहला मौका होगा जब बीजेपी और कांग्रेस दोनों के ही पार्टियों ने अपने पार्टी के कई बड़े नाम को दरकिनार करते हुए अब तक राजकीय सेवा में रहे उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है. दोनों ही प्रत्याशी बड़ी अधिकारी पोस्ट पर रह चुके हैं. दोनों ही उदयपुर में अपनी सेवाएं दी हैं ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी मैदान में कौन सा अधिकारी अपना दमखम दिखाने में सफल हो पता है. करीब 29,52,477 उदयपुर की कुल जनसंख्या है. इसका 18 प्रतिशत हिस्सा शहरी और 81 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण है. वहीं कुल आबादी का 59.08 फीसदी अनुसूचित जनजाति और 5.05 फीसदी अनुसूचित जाति है.इसमें मीणा भी शामिल हैं.