Nagaur News:राजस्थान के नागौर जिले के गोटन के कडवासरो की ढाणी में पिछले तीन साल से पानी की समस्या बनी हुई है .चुनाव आते हैं, नेता आते हैं और बड़े बड़े वादे करके चले जाते हैं.
Trending Photos
Nagaur News:राजस्थान के नागौर जिले के गोटन के कडवासरो की ढाणी में पिछले तीन साल से पानी की समस्या बनी हुई है .चुनाव आते हैं, नेता आते हैं और बड़े बड़े वादे करके चले जाते हैं. लेकिन गोटन के कडवासरो की ढाणी में नेताओं ने जो वादे किए वो आज तक पूरे नहीं हुए जिसका खामियाजा वहां के रहने वाले लोगों के साथ पशुओं को उठाना पड़ रहा है .
खेलिया पूरी तरह से सूखी
आपको बता दें कि गोटन के कडवासरो की ढाणी जो 125 घरों की आबादी में बसी हुई है लेकिन इस ढाणी में पिछले तीन साल से पानी की किल्लत बनी हुई है .यहां के नलकूप खराब हो चुके हैं .पशुओं के लिए बनाई गई. खेलिया पूरी तरह से सूख चुकी है .
#Nagaur : गांवों में पशुओं के पीने के पानी हो रही किल्लत,आधी आबादी को नहीं मिल पा रहा पीने को पानी @Damodar_Nagaur #RajasthanWithZee pic.twitter.com/xjkh8YYCOJ
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 22, 2024
तीन साल से पीने का पानी नहीं
स्थानीय लोगों के साथ पशुओं को भी पीने के पानी के लिए दूर दूर तक जाना पड़ रहा है .वहीं स्थानीय नागरिक रिछपाल कड़वासरा ने बताया कि गोटन के कडवासरो की ढाणी में पिछले तीन साल से पीने के लिए पानी नहीं आ रहा है .
#Nagaur: आमजन के साथ पेयजल की किल्लत, गांवों में पशुओं के पीने के पानी की किल्लत#LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/CnoI42ZLkx
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) March 22, 2024
पानी के टैंकर मंगवाने पड़..
जहां सरकार हर घर नल योजना चला रही है वहीं इस ढाणी में पीने के लिए पानी तक नहीं मिल रहा है . जिसके कारण यहां रहने वाले और पशुओं को पानी के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है . वहीं आठ दस किलोमीटर दूर से हजारों रुपए देकर पानी के टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं .
यह भी पढ़ें:Khatu Shyam Ji Mandir:बाबा श्याम 2 दिन नहीं देंगे भक्तों को दर्शन,मंदिर कमेटी ने जारी किया आम सूचना