यहां मायरा के लग रहे जयकारे, बेटी की शादी में खोल दिया पूरा खजाना, सोना, चांदी समेत नगदी से भर दी झोली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1979761

यहां मायरा के लग रहे जयकारे, बेटी की शादी में खोल दिया पूरा खजाना, सोना, चांदी समेत नगदी से भर दी झोली

Mayra in Rajasthan: राजस्थान के नागौर जिले के डांगावास स्थित एक पिता ने अपने परिवार के साथ लाम्बाजाटान गांव में रहने वाली अपनी एकमात्र बेटी की शादी के लिए 26 लाख रुपए नकद, 40 तोला सोना, और डेढ़ किलो चांदी के साथ भरी हुई मायरा पर चर्चा करने का विषय बना.

यहां मायरा के लग रहे जयकारे, बेटी की शादी में खोल दिया पूरा खजाना, सोना, चांदी समेत नगदी से भर दी झोली

Mayra in Rajasthan: राजस्थान के नागौर जिले के डांगावास निवासी एक पिता ने परिवार के साथ लाम्बाजाटान गांव में रहने वाली अपनी एकमात्र बेटी की शादी में 26 लाख रुपए नकद, 40 तोला सोना, और डेढ़ किलो चांदी के साथ एक ट्रैक्टर को समेत 65 लाख रुपए का मायरा भरा, जिसने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा है.

यह भी पढ़े- मरुधरा के रण में युवाओं ने निभाई अपनी भागीदारी, पहली बार वोट डालने वालों के खिले चेहरे, देखें तस्वीरें

डांगावास से कार-जीप, ट्रैक्टर, और बसों में एक हजार लोगों का काफिला भात भरने लाम्बाजाटान पहुंचा. डांगावास निवासी कमेड़िया परिवार के ओंकारराम ने लाम्बाजाटान जाकर अपनी पुत्री के यहां मायरा भरा. यह मायरा लाम्बाजाटान निवासी दयाराम, कैलाश ईनाणियां के यहां पहुंचा. ओंकारराम ने बताया कि उसके संतान के नाम पर एक यह पुत्री ही है. इसलिए भाई मंगलाराम, चेनाराम, परसाराम और भतीजे राजु कमेड़िया सहित परिवार के साथ यह फर्ज निभाया.

 40 तोला सोना दिया

कमेड़िया परिवार ने मायरे में 26 लाख रुपए नकदी रखी गई. वहीं 40 तोला सोना दिया, जिसकी बाजार कीमत 32 लाख रुपए है. इसी तरह डेढ़ किलो चांदी (बाजारी कीमत 1.25 लाख) भी दी गई. इसी तरह एक 4 लाख रुपए का ट्रैक्टर भी भात में उपहार स्वरूप दिया गया. इस सबके बीच डांगावास से लाम्बाजाटान पहुंचा वाहनों का काफिला आकर्षण बना रहा है.

यह भी पढ़े- बाबा बालक नाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान पर लगाया गाड़ी को टक्कर मारने का आरोप

इस मायरे में 1 हजार से अधिक परिजन, रिश्तेदार एवं ग्रामीण शामिल हुए. डांगावास-लाम्बाजाटान के बीच में आए गांवों से जब कार, जीप, ट्रैक्टर, बस और दुपहिया वाहनों का काफिला निकला तो लोग देखते ही रह गए.

Trending news