पाइपलाइन में लीकेज से रोज हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद, घरों में भी पहुंच रहा गंदा जल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1468986

पाइपलाइन में लीकेज से रोज हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद, घरों में भी पहुंच रहा गंदा जल

RiyanBari, Nagaur News: राजस्थान के नागौर के रियांबड़ी उपखंड के ग्राम नृसिंह बासनी में पेयजल सप्लाई लाइन में लीकेज दुरुस्त नहीं होने से कई वार्डों में गंदा पानी पहुंच रहा है. मुख्य पाइप में जगह-जगह लीकेज की वजह से उसका भी पानी सड़कों पर ही व्यर्थ बह जाता है. 

पाइपलाइन में लीकेज से रोज हजारों लीटर पानी हो रहा बर्बाद, घरों में भी पहुंच रहा गंदा जल

RiyanBari, Nagaur News: राजस्थान के नागौर के रियांबड़ी उपखंड के ग्राम नृसिंह बासनी में पेयजल सप्लाई लाइन में लीकेज दुरुस्त नहीं होने से कई वार्डों में गंदा पानी पहुंच रहा है. मुख्य पाइप में जगह-जगह लीकेज की वजह से उसका भी पानी सड़कों पर ही व्यर्थ बह जाता है. 

पेयजल सप्लाई लाइन में लीकेज के अलावा खुले नलों से रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है. कई वार्डों में नलों से गंदा और मटमैला पानी आ रहा है. इसके अलावा दर्जनों घर ऐसे है, जिन्होंने पंचायत से रसीद भी प्राप्त कर ली, लेकिन अभी तक नल कनेक्शन तक नहीं दिया गया. कुछ घर ऐसे है जहां पानी नहीं पहुंच रहा है और ये घर सामान्य से ज्यादा ऊंचाई पर होने से इन घरों में अभी तक पानी भी नहीं पहुंच रहा है. 

कहीं जगह पर नल कनेक्शन देने के नाम पर पाइप मैन रोड के ऊपर ही छोड़ कर चले गए. पानी पाइप लाइन‌ मुख्य मार्ग होने के कारण भारी वाहनों की वजह से पानी आने से पहले ही पाइपलाइन टूटकर पिचक गई. ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत कोड पंचायत के गांवों के रहने वाले ग्राम वासियों के घरों में शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए नृसिंह बासनी में बनी टंकी के जरिए नल कनेक्शन दिया गया, लेकिन कई महीने बीतने के बाद भी लोगों को नल से पानी नहीं मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें - राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर CM गहलोत पहुंचे कोटा, कांग्रेस पदाधिकारियों की ली बैठक

गांव के लोग पहले की तरह कई किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं. नृसिंह बासनी में पानी की पाइप लाइन नाले-नालियों से होकर बिछाई गई हैं. ड्रेनेज खुलने पर पाइप लाइन के सुराख भी सामने आ रहे हैं. सुराखदार पाइप लाइन से हर रोज अलग-अलग जगह में हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है. 

इसके कारण पाइप लाइन का प्रेशर तो कम होता ही है. कई इलाकों में अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है. इसके अलावा नाली का गंदा पानी सुराखदार पाइप लाइन से होकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. नल जल कनेक्शन के दौरान ठेकेदार की लापरवाही की बात भी सामने आ रही है और इस पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है.

Reporter: Damodar Inaniya

खबरें और भी हैं...

बुधादित्य योग बुध और सूर्य की युति से 5 राशियों का दिसंबर में होगा भाग्योदय

Garuda Puran : हिंदू धर्म में क्यों मारते हैं मुर्दे के सिर पर डंडा, एक गलती और ....

Heart failure and sex: बेकाबू सेक्स ले सकता है जान, अमेरिकी रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

Trending news