दूर दराज जिलों में ट्रांसफर करने का विरोध, मकराना उपखंड कार्यालय के सामने पटवारियों का धरना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1453165

दूर दराज जिलों में ट्रांसफर करने का विरोध, मकराना उपखंड कार्यालय के सामने पटवारियों का धरना

मकराना में राजस्थान पटवार संघ के तत्वावधान में राज्य सरकार व पटवार संघ के बीच हुए समझौते की पालना नहींं होने पर आज मंगलवार को उपखंड कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध जताया है.

दूर दराज जिलों में ट्रांसफर करने का विरोध, मकराना उपखंड कार्यालय के सामने पटवारियों का धरना

नागौर: मकराना में राजस्थान पटवार संघ के तत्वावधान में राज्य सरकार व पटवार संघ के बीच हुए समझौते की पालना नहींं होने पर आज मंगलवार को उपखंड कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध जताया है. बता दें कि राज्य सरकार व पटवार संघ के बीच हुए समझौते की पालना नहीं होने व आए दिन अल्प वेतनभोगी कार्मिक पटवारियों के स्थानान्तरण दूर दराज के जिलों में किए जाने के विरोध में राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आमरण अनशन किया जा रहा हैं.

इसी क्रम में राजस्थान पटवार संघ मकराना शाखा अध्यक्ष हंसराज गौड़ के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय के सामने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया. गौड़ ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ द्वारा 3 जुलाई 2021 व 4 अक्टूबर 2021 को राज्य सरकार से समझौते हुए थे. विरोध स्वरूप राजस्थान पटवार संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र निमीवाल 7 सूत्री मांगो को लेकर राजस्व मंडल राजस्थान सरकार के समक्ष 14 नवंबर से लगातार आमरण अनशन कर रहे हैं.

धरना देने में ये थे शामिल

साथ ही प्रदेश के सभी पटवारियों द्वारा काली पट्टी बांध कर कार्य किया जा रहा हैं. उन्होंने बताया कि गत दिनो पटवारियों द्वारा 18 नवंबर को सरकारी सूचना प्राप्ति हेतु बनाए गए समस्त सरकारी व्हाट्सएप आदि सोशियल मीडिया ग्रुप लेफ्ट करते हुए समस्त ऑनलाईन कार्यों का बहिष्कार किया गया.  इस दौरान अध्यक्ष हंसराज गौड़ के साथ उपाध्यक्ष अशोक सैनी, महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी, संगठन मंत्री उम्मेददान, संयुक्त मंत्री कंचन कंवर, कोषाध्यक्ष पूनमचंद सहित अन्य पटवारी मौजूद थे.

Reporter- Hanuman Tanwar

Trending news