Trending Photos
Rajasthan Vidhansabha: 16वीं राजस्थान विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया. पहले दिन विधायकों को प्रोटेम स्पीकर ने शपथ दिलाई. विधानसभा में पहुंचने से पहले भाजपा विधायकों ने राजस्थान में सुशासन देने की बात कही तो कांग्रेस विधायकों ने जनहित के मुद्दे उठाने की बात कही. विधानसभा के पहले दिन कई विधायक अलग अलग अंदाज में पहुंचे. कोई ट्रैक्टर लेकर तो कोई बाइक पर बैठकर विधानसभा पहुंचा. वहीं भाजपा के अधिकतर विधायक केसरिया साफा और केसरिया ड्रेस में नजर आए. विधायकों ने विधानसभा पहुंचने से पहले ये कहा- जनता के मुद्दो पर काम करेंगे
भाजपा विधायक अजय सिंह किलक ने कहा कि आज शपथ के लिए पहुंचे हैं. जनता के मुद्दों पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा. गोपाल शर्मा ने कहा कि जन हित प्राथमिकता में रहेगा. सब मिलकर काम करेंगे. भाजपा विधायक महेंद्र पाल मीणा ने कहा कि रामगढ़ बांध को भरवाने का काम करेंगे. केसरिया साफा हमारा गर्व है. भाजपा विधायक अरूण चौधरी ने कहा कि में क्षेत्र की जनता और 36 कौम का आभार प्रकट करता हूं. सीएम भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा. भाजपा विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि मेरा मकसद है कि कम खर्च में ज्यादा काम किया जाए. भाजपा विधायक जवाहर सिंह बेढ़म और चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि जनता का हित ही प्राथमिकता में रहेगा.
विधानसभा पहुंचने से पहले कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि विपक्ष में रहकर भी उतना ही काम करेंगे, जितना सत्ता में रहकर. जनता के हित के लिए मुद्दे उठाएंगे. कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा सहित अन्य विधायक ने कहा कि जनता के मुद्दे विधानसभा में उठाएंगे. इसके साथ ही कांग्रेस राज में शुरू की गई ओपीएस चिरंजीवी योजना लागू रहे, इसके लिए विधानसभा में मामला उठाएंगे. कांग्रेस राज में शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद किया जाता है तो आवाज उठाएंगे.
विधानसभा में पहले दिन विधायकों के अलग अलग अंदाज नजर आए. बयाना से निर्दलीय विधायक रितू बानावत ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा पहुंची. इस दौरान ट्रैक्टर फूल मालाओं से सजा हुआ था. उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे विधानसभा में उठाएंगे. इसके साथ ही भाजपा विधायक जेठानंद व्यास बाइक पर विधानसभा पहुंचे उन्होंने कहा कि मेंने चुनाव प्रचार भी बाइक पर ही किया था. में बाइक पर ही चलता हूं. इससे खर्चा भी कम होगा.
विधानसभा पर विधायकों को राजस्थानी भाषा में शपथ लेने का आग्रह करने के लिए राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति के लोग विधानसभा के बाहर पहुंचे. उन्होंने कहा कि विधायकों को राजस्थानी भाषा में शपथ लेनी चाहिए. सभी राजस्थानी भाषा की बात करते हैं लेकिन इसके लिए काम कोई नहीं करता.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान: गैंगस्टर आनंदपाल के भाई सहित चाचा को कोर्ट ने सुनाई दो-दो साल की सजा
इन राशियों पर साल 2024 में शनिदेव की रहेगी कृपा, सुख समृद्धि का लगेगा अंबार