Pratapgarh: प्रतापगढ़ में रविवार को भाजपा की जन आक्रोश सभा को सम्बोधित करने से पहले प्रतापगढ़ पंहुचे राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि गुरु गुड़ रह गए और चेले शक्कर हो गए.
Trending Photos
Pratapgarh: प्रतापगढ़ में रविवार को भाजपा की जन आक्रोश सभा को सम्बोधित करने से पहले प्रतापगढ़ पंहुचे राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. यहां डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने प्रतापगढ़ के कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा के दिए बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस विधायक रामलला मीणा और डॉ किरोड़ीलाल मीणा साथ में पहले काम कर चुके है. विधायक रामलाल मीणा ने डॉ किरोड़ीला मीणा के प्रतापगढ़ पंहुचने से पहले बयान दिया था की डॉ किरोड़ीलाल मीणा उनके राजनैतिक गुरु हैं.
आखिर किरोड़ी लाल मीणा किसे बोले- गुरु तो गुड़ रह गए, चेला बन गए शक्कर@KirodiLalMeena @RamlalMeenaINC @BJP4Rajasthan @INCRajasthan https://t.co/DiRIyR71ER pic.twitter.com/npdfhcpj0o
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 25, 2022
कांग्रेस की सरकार और मेरा वह विरोध करते हैं या प्रशंसा इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनके दिल में क्या है इसका अनुसंधान करना जरूरी है. आज प्रतापगढ़ पंहुचे डॉ किरोड़ीला मीणा ने कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा के बयान पर अपनी दिल की बात करते हुए कहा कि गुरु गुड़ रह गए और चेले शक्कर हो गए. राज्य सभा सांसद डॉ किरोड़ीलाल ने कहा की जब उन्हें पार्टी से निकाला गया था, तब उन्होंने नई पार्टी बनाई थी. तब रामलाल मीणा भी प्रतापगढ़ से चुनाव लड़े थे. अच्छे वोट भी लाए थे. लेकिन मैं पार्टी में वापस आ गया और उन्होंने पूछा तो नहीं पर वो कांग्रेस में चले गए और विधायक बन गए. हमारी उनको शुभकामनाएं.
Reporter- Vivek Upadhyay