Alwar News: मनुमार्ग गोलीकांड के आरोपी हिस्ट्रीशीटर तार मोहम्मद और दीपक शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरे शहर में पैदल जुलूस निकाला. अपराधियों में डर और जनता में विश्वास बढ़ाने के लिए पुलिस की यह कार्रवाई चर्चा में रही. जुलूस के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
Trending Photos
Rajasthan News: अलवर पुलिस ने अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास बनाए रखने के उद्देश्य से एक कड़ा संदेश दिया है. बीते दिनों शहर में हुए गोलीकांड के आरोपियों तार मोहम्मद और दीपक शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज पूरे शहर में पैदल जुलूस निकाला. पुलिस के इस कदम से इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की.
अलवर के मनुमार्ग और ट्रांसपोर्ट नगर स्थित राठ स्कूल के सामने बीते दिनों गोली चलने की घटना से शहर में सनसनी फैल गई थी. इस वारदात के बाद पुलिस हरकत में आई और पुलिस उपाधीक्षक (सीओ सिटी) अंगद शर्मा के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मुख्य आरोपी तार मोहम्मद एक कुख्यात अपराधी है, जिसने पहले भी कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया है. उसके साथी दीपक शर्मा को भी पुलिस ने धर दबोचा.
गिरफ्तारी के बाद अलवर पुलिस ने अपराधियों में खौफ पैदा करने और जनता को सुरक्षित महसूस कराने के लिए अनोखा तरीका अपनाया. पुलिस कंट्रोल रूम से लेकर मनुमार्ग घटनास्थल तक दोनों आरोपियों को पैदल जुलूस निकाला गया. इस दौरान सीओ सिटी अंगद शर्मा, कोतवाली एसएचओ नरेश शर्मा और NEB एसएसओ दिनेश चंद समेत पुलिस की भारी टीम मौजूद रही.
सीओ सिटी अंगद शर्मा ने बताया कि 26 जनवरी की देर शाम हिस्ट्रीशीटर तार मोहम्मद और दीपक शर्मा ने आपसी रंजिश के चलते गोली चलाई थी. इसके बाद 27 जनवरी को भी एक साजिश के तहत फायरिंग की गई. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया और जुलूस निकालने के बाद जेल भेज दिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत और जनता में विश्वास बढ़ा है.
ये भी पढ़ें- 'मौत के घाट उतार दूंगा...', स्कूल के कार्यक्रम में यूटूबर को मिली धमकी, वीडियो वायरल
Reported By- स्वदेश कपिल