Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया. मिनी सचिवालय में कलेक्टर अंजली राजोरिया ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई, बच्चों को सम्मानित किया गया. कलेक्टर ने संविधान की रक्षा और देश की प्रगति में योगदान का संदेश दिया.
Trending Photos
Rajasthan News: पूरे देश की तरह प्रतापगढ़ में भी 76वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर मिनी सचिवालय में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली. समारोह में कई जिला स्तरीय अधिकारी, पुलिसकर्मी और आम नागरिक उपस्थित रहे.
महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
ध्वजारोहण से पहले कलेक्टर डॉक्टर अंजली राजोरिया और अन्य अधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराया गया. पुलिस के सशस्त्र जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अपने कर्तव्यों का प्रदर्शन किया.
स्कूली बच्चों को मिला सम्मान
कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों को उपहार प्रदान किए गए. बच्चों की भागीदारी ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया. कलेक्टर राजोरिया ने बच्चों को देश के प्रति जिम्मेदारी और संविधान के महत्व को समझने की प्रेरणा दी.
कलेक्टर का संदेश
इस अवसर पर कलेक्टर अंजली राजोरिया ने अपने संबोधन में कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना हर नागरिक का दायित्व है. उन्होंने सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को संविधान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने और देश की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया.
देशभक्ति का जश्न
गणतंत्र दिवस के इस आयोजन ने सभी को देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रेरित किया. प्रतापगढ़ में यह दिन संविधान और तिरंगे के प्रति सम्मान और गर्व की भावना के साथ मनाया गया.
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस से पहले जयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 बदमाशों को किया गिरफ्तार
Reported By- हितेष उपाध्याय