Pratapgarh News: वैट कम करने को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पेट्रोल पंप संचालक, मध्यप्रदेश सीमा लगी लंबी कतारें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1873042

Pratapgarh News: वैट कम करने को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पेट्रोल पंप संचालक, मध्यप्रदेश सीमा लगी लंबी कतारें

Pratapgarh News:  प्रदेश में पेट्रोल, डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर राजस्थान में पेट्रोलियम एसोसिएशन के सांकेतिक हड़ताल  पर थे. दो दिनों तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बन्द रहे. 

Pratapgarh news

Pratapgarh News:  प्रदेश में पेट्रोल, डीजल पर वेट कम करने की मांग को लेकर राजस्थान में पेट्रोलियम एसोसिएशन के सांकेतिक हड़ताल  पर थे लेकिन इस  दौरान सरकार के जरिए मांगे नहीं मांगे जाने के बाद पेट्रालियम एसोसिएशन अनिश्चित हड़ताल पर चले गए है, जिसमें प्रतापगढ़ के भी पेट्रोल पंप भी शामिल हो गया हैं.

दो दिनों तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बन्द रहे. लेकिन सरकार की ओर से मांगे नहीं माने जाने पर शुक्रवार  से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.

प्रतापगढ़ जिले से लगती मध्यप्रदेश सीमा पर मंदसौर जिले से पेट्रोल और डीजल लेकर आने वालों की संख्या में अब लगातार बढ़ोतरी हो चुकी है. पेट्रोल पंप बंद होने के कारण शहर सहित जिले भर में वाहन चालक काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. इसके चलते पहले भी जिले में लाखों लीटर डीजल और पेट्रोल की रोजाना तस्करी हो रही है. जो अन्य जगहों से पेट्रोल, डीजल नही ला पा रहे है वह कहीं ना कहीं परेशानी झेलते हुए नजर आए.

प्रतापगढ़ के पेट्रोल संचालक पोरवाल ने ने कहा कि कमेटी के गठन से हम मानने वाले नहीं हैं. कमेटियों का गठन तो हर बार किया जाता है लेकिन कोई फैसला नहीं हो पाता है.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में पेट्रोल डीजल पर वेट राजस्थान से काफी कम होने के कारण राजस्थान के पेट्रोल पंप व्यवसाय को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. साथ ही उपभोक्ताओं को भी महंगा पेट्रोल डीजल मिलता है.

वाहन मालिकों के कहना है कि नरेंद्र मोदी एक देश एक कानून की बाद करते हैं तो पेट्रोल और डीजल पर ये नियम जल्द लागू कर पेट्रोल -डीजल को GST के दायरे में लेकर आना चाहिए.

ये भी पढ़ें-

Rajasthan Politics: सनातन धर्म मामले में गजेंद्र सिंह का भाषण हुआ वायरल, ओवैसी ने मंत्री पर उठाए सवाल

हां, इस उपाय से कभी नहीं होगी डायबिटीज!जिनको है उनकी रहेगी कंट्रोल

 

Trending news