Pratapgarh news: तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अवैध सम्पत्ति फ्रिज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1918583

Pratapgarh news: तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अवैध सम्पत्ति फ्रिज

Pratapgarh news :री है. इसके तहत अवैध मादक पदार्थों का व्यापार कर खरीदी गई सम्पतियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ(1) के तहत एक और कार्रवाई  सोमवार को रठांजना पुलिस की ओर से की गई.

Pratapgarh news: तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई,अवैध सम्पत्ति फ्रिज

pratapgarh news :  प्रतापगढ़ जिले में अवैध मादक पदार्थों की कमाई से खरीदी गई सम्पत्तियों को फ्रिज करने की कार्रवाई लगातार जारी है. इसके तहत अवैध मादक पदार्थों का व्यापार कर खरीदी गई सम्पतियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ(1) के तहत एक और कार्रवाई  सोमवार को रठांजना पुलिस की ओर से की गई. इस संबंध में प्रकरण के दस्तावेज संबंधित अथॉरिटी को भिजवाए गए है.

जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि साकरिया निवासी कमलेश शर्मा के खिलाफ मध्यप्रदेश के थाना नीमच सीटी में एनडीपीएस एक्ट एनसीबी का प्रकरण दर्ज था. उक्त प्रकरण में 14 किलो 560 ग्राम स्मैक की तस्करी में वांछित चल रहा था.जिसे रठांजना पुलिस ने डिटेन कर NCB को सुपुर्द किया था.

 आरोपी कमलेश शर्मा गत दिनों में अखेपर में गुलनवाज का सहयोगी था. कुछ समय पूर्व में गुलनवाज ने पुलिस पर फायरिंग की थी. जबकि एक और सहयोगी ओमप्रकाश रेदास भी गुलनवाज का सहयोगी था. उसे जिला पुलिस द्वारा डिटेन किया गया था. जिसे गुजरात के NDPS प्रकरण में गुजरात पुलिस को सौंपा था.

इसे भी पढ़े : IG ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा , आवश्यक दिशा निर्देश दिए

पुलिस ने बताया कि आरोपी कमलेश शर्मा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ(1) के तहत फ्रिज करने की कार्रवाई की गई.इसकी कुल कीमत करीब तीन करोड़ रुपए है.जिसके तहत कमलेश के आवासीय मकान व अपनी पत्नी के नाम पर खरीदे गए खेत को फ्रिज कराया गया.

जरी रहेगी कार्रवाई 
SP ने बताया कि NDPS के धारा 68 एफ(1)के अंतर्गत जिले में कार्रवाई जारी रहेगी. जिसमें ऐसी सम्पत्ति जो अवैध मादक पदार्थों के व्यापार से या अवैध रूप से अर्जित की गई हो या उस सम्पत्ति के छुपाए जाने, स्थानांतरित किए जाने या निपटाए जाने की संभावना है. उस समस्त सम्पत्ति को इस धारा के अंतर्गत जब्त किया जाएगा.

सम्पति होगी जब्त 

 किसी भी व्यक्ति पर मादक पदार्थों की तस्करी या उससे संबंधित कोई भी मुकदमा दर्ज होने के बाद उसकी पैतृक सम्पति के अलावा काली कमाई से अर्जित की गई सम्पत्ति को पुलिस द्वारा जब्त किए जाने की कार्रवाई की जाएगी.
प्रतापगढ़ पुलिस ने पहले भी दो तस्करों व उनके सहयोगियों की करीब 12 करोड़ रुपए की अवैध सम्पत्ति को किया था फ्रीज
प्रतापगढ़ जिले के दो तस्करों व सहयोगियों के प्रदेश समेत मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में फैले मादक पदार्थों के तस्करों के रैकेट को ध्वस्त करने के लिए पुलिस की ओर से 21 सीतंबर को बड़ी कार्रवाई की गई थी.जिसमें एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थ तस्करों द्वारा तस्करी से अर्जित अवैध सम्पति को फ्रीज करने के प्रस्ताव को भारत सरकार की ओर से अधिकृत कंपिटेन्ट ऑथोरिटी व एडमिनिस्ट्रेटर सफेमा (एफओपी) एण्ड एनडीपीएस एक्ट नई दिल्ली द्वारा फ्रीङ्क्षजग आदेश को स्थाई करते हुए कार्रवाई की गई थी.

इसे भी पढ़े :22 साल की हसीना अवनीत कौर ने शेयर की कातिलाना तस्वीरें, फैंस हुए घायल

जिले के कुख्यात तस्कर कमल राणा और तस्कर विष्णुदास बैरागी व उनके सहयोगियों की करीब 12 करोड़ रुपए की संपत्तियों को फ्रीज करने की कार्रवाई की गई थी. इसके तहत पीपलखूंट में राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर बने एक बहुमंजिला परिसर को फ्रीज किया गया. इसके साथ ही जीरण के खेत को भी फ्रीज किया गया.

Trending news