Pratapgarh News: राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने की जनसुनवाई, पीड़ितों को राहत देने के दिए निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2107053

Pratapgarh News: राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने की जनसुनवाई, पीड़ितों को राहत देने के दिए निर्देश

Pratapgarh News: राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने प्रतापगढ़ में अपने निवास पर जनसुनवाई की. इस दौरान संबंधित शिकायतों पर त्वरित निर्णय  लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. 

 

Pratapgarh News: राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने की जनसुनवाई, पीड़ितों को राहत देने के दिए निर्देश

Pratapgarh News: राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने आज प्रतापगढ़ में अपने निवास पर जनसुनवाई की.इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए.

प्रतापगढ़ में राजस्व मंत्री मीणा ने बताया कि सरकार में 100 दिवस की कार्य योजना के तहत जनसुनवाई के माध्यम से आमजन की छोटी से छोटी समस्याओं का समाधान करने का निर्णय लिया है. उसी के तहत जनसुनवाई के माध्यम से आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है.

 समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समाधान हो और उसकी आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो. इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाकर जनता के द्वारा बताए गए कार्यों को जनता के बीच बैठकर जनसुनवाई के माध्यम से समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं.

समाधान कर पीड़ितों को राहत देने के निर्देश दिए

 इसी क्रम में राजस्व मंत्री ने भी अपने निवास पर सुबह जनसुनवाई की.इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे जिन्हें मंत्री मीणा ने संबंधित अधिकारियों से बात कर त्वरित समाधान कर पीड़ितों को राहत देने के निर्देश दिए.

रिपोर्टर-हितेष उपाध्याय

 

ये भी पढ़ें- Hawala Business: शेखावाटी में बढ़ रहा हवाला का कारोबार, कैसे बना गढ़? खाड़ी देशों से जुड़े हैं तार

 

Trending news