भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर्व पर नाथद्वारा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. प्रभु के जन्म पर तोपों की सलामी देते हैं.
Trending Photos
Nathdwara: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर्व की धूम देशभर के सभी मंदिरों में देखी जा रही है. ऐसे में श्रीनाथ मंदिर के बात की जाए तो यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. जहां पर गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों के श्रद्धालु मंदिर में पहुंचे हैं. यह सभी श्रद्धालु रात 12 बजे यानि भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का इंतजार कर रहे हैं. इसी दौरान राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और एसपी सुधीर चौधरी ने भी प्रभु श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन किए.
वहीं श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य महाराज चिरंजीवी विशाल बावा ने वैष्णव दर्शनार्थी परिवार की ओर से मंदिर को भेंट की गई वेन की पूजा अर्चना की. बता दें कि यह वेन कृष्ण भक्त द्वारा गौशालाओं से दूध लाने का कार्य करेगी. पूर्व में ग्वालबालों द्वारा दूध गौशालाओं से पैदल लाया जाता था. अब वेन मिलने से ग्वालबालों को पैदल नहीं चलना पड़ेगा. जिसे घाघर सेवा कहा जाता है.
जी मीडिया से खास बातचीत में चिरंजीवी विशाल बावा ने बताया कि आज का दिन बड़े ही हर्षोल्लास वाला दिन है. प्रभु श्रीकृष्ण त्रिभुवन के स्वामी के साथ राजकुमार भी हैं. जो कि हमारे ह्रदय में राज करते हैं. तो वहीं 21 तोपों की सलामी के लिए पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लगभग 400 साल पहले से यह परम्परा चली आ रही है. प्रभु श्रीकृष्ण के जन्म होते ही रसाला चौक पर 21 तोपों की सलामी देते हैं.
Reporter- Devendra Sharma
अन्य जिले जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ेंः बहरोड़ कोर्ट में हुई कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की पेशी, कड़ा रहा पुलिस का पहरा
यह भी पढ़ेंः बहरोड़ कोर्ट में हुई कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की पेशी, कड़ा रहा पुलिस का पहरा