Kumbhalgarh: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन हुए ये मैच
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1350802

Kumbhalgarh: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन हुए ये मैच

कबड्डी मैच सेलागुडा वर्सेज पनोतिया के बीच हुआ. जिसमें सेलागुड़ा की टीम विजयी हुई. खो- खो मैच आगरिया वर्सेज गलवा, साकरडा वर्सेज जिलोला,झोर वर्सेज घोसुंडी, पनोतिया वर्सेज ओलना खेड़ा , दोवड़ा वर्सेज साकरडा, आईडाना वर्सेज झोर के बीच हुए.

Kumbhalgarh: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन हुए ये मैच

Kumbhalgarh: राजसमन्द के आमेट में रोमांचक मुकाबले हुए. राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के तहत मंगलवार को घोसुंडी में कब्बडी का मैच खेला गया. साथ ही खो- खो के मैच हुए. जिसमें महिला कब्बड्डी का मुकाबला रोमांचक रहा.

कबड्डी मैच सेलागुडा वर्सेज पनोतिया के बीच हुआ. जिसमें सेलागुड़ा की टीम विजयी हुई. खो- खो मैच आगरिया वर्सेज गलवा, साकरडा वर्सेज जिलोला,झोर वर्सेज घोसुंडी, पनोतिया वर्सेज ओलना खेड़ा , दोवड़ा वर्सेज साकरडा, आईडाना वर्सेज झोर के बीच हुए. सेमीफाइनल दोवड़ा वर्सेज पनोतिया के बीच मैच आज होगा. हॉकी महिला वर्ग में गलवा, हॉकी पुरुष वर्ग में सियाणा, टेनिस क्रिकेट महिला वर्ग में आगरिया, वॉलीबाल महिला वर्ग में दोवड़ा ने जीत दर्ज कर इतिहास रचा.

राजसमंद जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- सीएम गहलोत पहुंचे दूदू, निशाना साध केंद्र सरकार से ERCP की कर रहे मांग

पन्नालाल, जमना लाल, हरलाल,सीताराम,गजेंद्र सिंह, हरि किशन लाल,हीरालाल,रंगलाल, सुभाष चन्द्र मेनारिया,भगवानसिंह राव, गिराज डाकोत, चंदनमल, राधेश्याम आच्छेरा, मुकेश,यग्यदत्त ,हिरालाल, मनोज कुमार शर्मा शारीरिक शिक्षकों ने अपनी अहम भूमिका निभाई. कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ आर पी राजेन्द्र कुमार शर्मा , आगरीया प्रिंसिपल सुमन प्रकाश पालीवाल, प्रतिनियुक स्टाप गुलाब चन्द भील, नरोत्तम चौधरी, यज्ञदत्त सौदा, मुकेश कुमार, किशन लाल गुर्जर, शंकर लाल खटीक, सदिक मोहमद नीलगर, दिलीप सिंह भाटी, जगदीश चन्द्र भील ने किया.

Trending news