Rajsamand: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जानिए क्या रहा खास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1550892

Rajsamand: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जानिए क्या रहा खास

राजसमंद जिले में कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान शुरू हुआ. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर ने पोस्टर का विमोचन किया.

 

 

Rajsamand: जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जानिए क्या रहा खास

Rajsamand:राजसमंद जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में राजसमंद कलेक्टर निलाभ सक्सेना ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिले में कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान स्पर्श की शुरूआत पोस्टर विमोचन कर की है. बता दें कि यह अभियान आगामी 13 फरवरी तक जारी रहने वाला है.

इस अभियान के तहत कुष्ठ रोग को लेकर समाज में विभिन्न भ्रांतियो को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दूर किया जायेगा. इस दौरान राजसमंद सीएमएचओ डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि कुष्ठ रोग एक तंत्रिका तंत्र सम्बन्धित बिमारी है.समय पर इलाज करवाने पर यह पूरी तरह ठीक जाता है. कुष्ठ रोग अभिशाप नहीं एक सामान्य जीवाणु जनित बीमारी है. कुष्ठ रोगियों से भेदभाव ना कर उन्हे उपचार के लिये प्रेरित करने का उदे्श्य होना चाहिये. तो वहीं डीप्टी सीएमएचओ हैल्थ जिनेश सैनी ने जागरूकता पखवाडे़ में की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

इस बैठक में कलेक्टर निलाभ सक्सेना ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जिले के निवासियों का शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिये निर्देशित किया तथा कहा कि प्रतिदिन आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत सेक्टर व ब्लॉक स्तर से प्रगति की मॉनिटरिंग करे.उन्होंने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करे तथा इसमें किसी प्रकार कौताही नहीं बरते.उन्होंने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वच्छता एवं साफ-सफाई के बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करने तथा मरीजों तथा उनके परिजनों को अच्छा वातावरण उपलब्ध करवाने के लिये निर्देशित किया और निशुल्क दवा योजना के तहत सभी चिकित्सा संस्थानों पर ऑनलाइन रिकॉर्ड को अद्यतन रखने तथा सभी आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया.

बता दें कि इस बैठक में कलेक्टर सक्सेना ने प्रति माह की 9, 18 और 27 तारीख को जिला चिकित्सालय से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सा संस्थान पीएचसी मजेरा, लाम्बोड़ी, ताल सीएचसी केलवाड़ा, आरके राजकीय जिला चिकित्सालय एवं अभियान में निजी चिकित्सा संस्थान अनन्ता हॉस्पिटल द्वारा दिये गये सहयोग को लेकर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया.

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Trending news