Rajsamand News: राजसमंद जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा एवं खान विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देशन में अवैध खनिज परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई करते हुए राजसमंद खंड द्वितीय टीम ने गत सात दिनों कई स्थानों पर दबिश देकर कार्रवाई की है. एमई द्वितीय ललित बाछरा ने बताया कि 60 टन बजरी का अवैध भंडारण मोही, तहसील राजसमंद में जब्त किया गया.
69 टन बजरी का अवैध भंडारण बडल्या, तहसील रेलमगरा में जब्त किया गया. 67.2 टन बजरी का अवैध भंडारण जगपुरा, तहसील रेलमगरा में जब्त किया गया. इसी तरह से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, जिसमें साधारण मिट्टी का खनिज परिवहन हो रहा था, जिसे बागोल, तहसील नाथद्वारा में जब्त कर नाथद्वारा पुलिस थाने के सुपुर्द किया गया.
दो खाली डंपर मोही, तहसील राजसमंद में आशंका होने पर जब्त किए गए और नाथद्वारा पुलिस थाने को खड़ा करवाया गया है. इसके साथ ही अवैध खनन में लिप्त एक खुदाई मशीन जब्त, 1,34,040 रुपये का जुर्माना वसूला. अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए, तहसील रेलमगरा के ग्राम गवाड़ी में चल रहे अवैध क्वार्ट्ज खनन में प्रयुक्त एक खुदाई मशीन (एक्सकेवेटर) को जब्त किया गया. इस कार्रवाई के तहत कुल 1,34,040 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया, जिसे ई-ग्रास चालान के माध्यम से जमा कराया गया.
यह कार्रवाई राजसमंद खान विभाग, डिविजन-2 की टीम द्वारा की गई. टीम ने यह सुनिश्चित किया कि अवैध खनन गतिविधियों को रोका जाए और जिम्मेदार व्यक्तियों पर नियमानुसार कठोर दंड लगाया जाए. खान विभाग ने चेतावनी दी है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे. जिले में अवैध खनिज परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए नियमित निगरानी और सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों और संस्थानों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे.