12 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सवाई माधोपुर जिले में प्रवेश करने वाली है. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में जनाक्रोश रथ यात्रा निकाली जा रही है. बामनवास विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रथयात्रा का आज तीसरा दिन है.
Trending Photos
Bamanwas News: सूबे में विधानसभा चुनाव को लगभग 1 वर्ष का समय शेष है. ऐसे में दोनों ही चुनावी पार्टियां क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं. एक ओर 12 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सवाई माधोपुर जिले में प्रवेश करने वाली है. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में जनाक्रोश रथ यात्रा निकाली जा रही है. बामनवास विधानसभा क्षेत्र में जन आक्रोश रथयात्रा का आज तीसरा दिन है. इस दौरान आक्रोश यात्रा का रथ आज नगर पालिका मुख्यालय बौली पहुंचा. नगर पालिका तिराहे पर स्थित अंबेडकर पार्क में जनाक्रोश सभा का आयोजन किया गया.
मीडिया प्रभारी मुकेश गोयल ने बताया कि रथयात्रा के जिला सह संयोजक राजेश गोयल एवं विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश डंगोरिया के संयोजन में आयोजित जन आक्रोश सभा का शुभारंभ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के स्टेच्यू पर माल्यार्पण के साथ किया गया. सभा को विधानसभा विस्तारक मोती लाल मीणा, विधानसभा प्रभारी धर्मा डांगूर ने संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.
वक्ताओं ने बताया कि चुनाव के समय कांग्रेस सरकार ने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था. जिसे वह पूरा नहीं कर पाए. वहीं बेरोजगारी भत्ते का वादा भी कांग्रेस सरकार ने पूरा नहीं किया. डांगूर ने बताया कि सरकार द्वारा बाजरे की खरीद की घोषणा न करने के कारण जहां हरियाणा में बाजरा 2300 रूपये प्रति क्विंटल बिक रहा है. वहीं राजस्थान में किसान 1300 से 1400 में बाजरा बेचने को मजबूर है.
कांग्रेस के 4 वर्षों के शासनकाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला- राजेंद्र प्रधान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता राजेंद्र प्रधान ने बताया कि कांग्रेस के 4 वर्षों के शासनकाल में हर ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला है. सभी विभागों में कांग्रेसियों द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है. प्रधान ने खनन व बजरी माफिया पर भी सरकार का हाथ होने की बात कही. भाजपा नीति एवं शोध विभाग के प्रदेश सह संयोजक केदार लाल मीणा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस शासनकाल में जिले के सभी विधायकों द्वारा खुली लूट को अंजाम दिया जा रहा है. क्षेत्र में लगातार आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रही है.
कांग्रेस विधायकों पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामअवतार मीणा ने भी कांग्रेस विधायकों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे शासनकाल में भू माफिया लगातार सक्रिय बने हुए हैं. कार्यक्रम को जिला सह संयोजक राजेश गोयल,विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश डंगोरिया, भाजपा नेता हनुमत दीक्षित,भाजपा जिला महामंत्री हरकेश जाहिरा,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष लोकेश शर्मा,कोड्याई सरपंच प्रेम देवी मीणा ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने कांग्रेस सरकार पर जमकर कटाक्ष किए।सभा के पश्चात जन आक्रोश यात्रा रैली के रूप में मुख्य रोड पर निकाली गई.
इस दौरान किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौधरी, भाजपा नेता गिरीश गौतम,गोविंद भदौरिया, लखन मीणा,अंसार खलीफा,लक्ष्मी नारायण गुर्जर, गंगालाल पीटीआई,मुरारीलाल मंगल और महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मंजू सिंहल आदि मौजूद रहे।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएचओ कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.
Reporter: Arvind Singh