सवाई माधोपुर में बजरी माफिया की दबंगई, जब्त की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली और JCB मशीनें जबरन छुड़ा कर भागे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1686440

सवाई माधोपुर में बजरी माफिया की दबंगई, जब्त की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली और JCB मशीनें जबरन छुड़ा कर भागे

Sawaimadhopur News: सवाई माधोपुर में बजरी माफिया के खिलाफ टीम द्वारा 12 ट्रैक्टर ट्रॉली व 6 जेसीबी मशीन अवैध बजरी परिवहन करते जब्त किए गए थे. लेकिन चालक और ग्रामीणों ने जब्त 6 ट्रैक्टर ट्रॉली और सभी 6 जेसीबी मशीनों को जबरन छुड़ा लिया. बता दें कि यह कार्रवाई कुंडेरा थाना क्षेत्र की बनास नदी में की गई.

 

सवाई माधोपुर में बजरी माफिया की दबंगई, जब्त की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली और JCB मशीनें जबरन छुड़ा कर भागे

Sawaimadhopur, Baunli: सवाई माधोपुर जिले में एक बार फिर बजरी माफिया की दबंगई देखने को मिली है.दरअसल खनन विभाग की टीम ने बनास नदी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की थी.इस दौरान टीम द्वारा 12 ट्रैक्टर ट्रॉली व 6 जेसीबी मशीन अवैध बजरी परिवहन करते जब्त किए गए थे.लेकिन ट्रैक्टर चालक व ग्रामीणों ने आक्रामकता दिखाते हुए जब्त 6 ट्रैक्टर ट्रॉली व सभी 6 जेसीबी मशीनों को जबरन छुड़ा लिया और मौके से फरार हो गए. कार्रवाई कुंडेरा थाना क्षेत्र की बनास नदी में की गई.

खनन विभाग के वरिष्ठ भूवैज्ञानिक एपी सिंह ने बताया कि बनास नदी क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध बजरी परिवहन को लेकर सूचनाएं मिल रही थी.जिसके बाद कई बार क्षेत्र में दबिश दी गई.लेकिन कार्रवाई की भनक लगते ही बजरी माफिया मौके से फरार हो गए.विगत रात प्लानिंग के तहत खनन विभाग की टीम बनास नदी क्षेत्र में पहुंची और छापेमार कार्रवाई की तैयारियां शुरू कर दी. टीम द्वारा अवैध परिवहन कर रहे 12 ट्रैक्टर ट्रॉली व 6 जेसीबी मशीनों को जब्त भी कर लिया गया.लेकिन कुछ घंटों बाद ही मौके पर ट्रैक्टर चालक व दर्जनों ग्रामीण पहुंचे.चालकों व ग्रामीणों ने आक्रामक रुख इख्तियार करते हुए खनन विभाग की टीम द्वारा जब्त किए गए वाहनों में से 6 ट्रैक्टर ट्रॉली और 6 जेसीबी मशीन छीन ली. और मौके से फरार हो गए. पर्याप्त जाब्ता न होने के कारण खनन विभाग की टीम केवल मूकदर्शक बनी रही.

इसके बाद संवेदनशीलता के चलते मौके पर आर ए सी बुलाई गई.सूचना पर कुंडेरा पुलिस भी मौके पर पहुंची.हालांकि खनन विभाग की टीम द्वारा जब्त वाहनों की डिटेल संरक्षित कर ली गई थी.बहरहाल विभाग द्वारा फरार ट्रैक्टर चालको,जेसीबी चालकों व ग्रामीणों के विरुद्ध राजकार्य में बाधा व अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया जा रहा है. गौरतलब है कल भी खनन विभाग की टीम द्वारा बौली थाना क्षेत्र के लाखनपुर घाटी में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया था.

लगातार दूसरे दिन भी खनन विभाग की टीम द्वारा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई किए जाने से बजरी चालकों में हड़कंप मचा हुआ है.हैरानी वाली बात यह है कि जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला द्वारा अवैध बजरी परिवहन के विरुद्ध लगातार सख्ती का रूख दिखाने के बावजूद क्षेत्र में बड़े स्तर पर बजरी खनन व परिवहन किया जा रहा है. वरिष्ठ भूवैज्ञानिक एपी सिंह के मुताबिक अवैध बजरी के काले कारोबार में पुलिस की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता.

यह भी पढे़ं- 

Rakul Preet: रकुल प्रीत ने बर्फबारी के बीच -15 डिग्री ठंडे पानी में लगाई डुबकी, देखें ये हॉट वीडियो

Laal Salaam: रजनीकांत का धाकड़ लुक आया सामने, लाल सलाम में 'मोइदीन भाई' के किरदार में दिखेंगे 'थलाइवर'

Trending news