नीमकाथाना : फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने के मामले में, ई-मित्र संचालक पर कार्यवाही
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1237174

नीमकाथाना : फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने के मामले में, ई-मित्र संचालक पर कार्यवाही

कियोस्क धारक को अपने कियोस्क पर ई-पिक पोर्टल के अलावा अन्य अनाधिकृत पोर्टल से फर्जी मतदान पहचान पत्र बनाते हुये पकड़ा गया

तँवर कम्प्यूटर्स एण्ड ई-मित्र कियोस्क

Sikar: सीकर के नीमकाथाना में फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने के मामले में एक ई-मित्र संचालक पर कार्रवाई की गयी. उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता के निर्देश पर अब्दुल खलील कुरैशी ने कार्रवाई करते हुए, छावनी स्थित तँवर कम्प्यूटर्स एण्ड ई-मित्र कियोस्क के 29025712 कियोस्क संचालक अजीत सिंह एलएसपी ओवी टैक्नोलोजी सर्विसेज प्रा.लि. की जांच करने पर, उक्त कियोस्क धारक को अपने कियोस्क पर ई-पिक पोर्टल के अलावा अन्य अनाधिकृत पोर्टल से फर्जी मतदान पहचान पत्र बनाते हुये पकड़ा गया

इस संबंध में कियोस्क धारक से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसने भी यह सॉफ्टवेयर एस के प्रिंट से 300 रूपये साप्ताहिक में लिया है. जानकारी के अनुसार आवेदक योगेश कुमार चेजारा पुत्र महेन्द्र कुमार चेजारा निवासी वार्ड नंबर 23 बड़ी जमात छावनी ने मूल निवास प्रमाण पत्र व केन्द्र एवं राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए प्रमाण पत्र का आवेदन तँवर ई-मित्र के जरिये किया था, आवेदन पत्रों के साथ आवेदक ने फोटो पहचान पत्र की फोटो प्रति संलग्न की, जिस पर संदेह होने पर आवेदक व आवेदक की माता शशिबाला से पूछने पर उन्होंने बताया कि यह फर्जी फोटो पहचान पत्र तंवर कम्प्यूटर्स एण्ड ई-मित्र कियोस्क कोर्ट कैम्पस के बाहर छावनी नीमकाथाना से बनवाया था तथा उन्होंने इस पहचान पत्र की हार्ड कॉपी भी उपलब्ध करवायी है. 

इस प्रकरण में अब्दुल खलील कुरैशी, प्रोग्रामर सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग और सज्जन कुमार मीणा सहायक प्रोग्रामर सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग कि ओर से कार्रवाई करते हुए, आगे जांच के लिए ई-मित्र धारक का सीपीयू पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है. अभी तक की जांच में ई-मित्र धारक कि ओर से फर्जीवाड़ा तथा राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना स्पष्ट प्रतीत होती हैं, वही ई-मित्र संचालक द्वारा फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने के मामले के बाद से अन्य ई-मित्र संचालकों में भी हड़कम्प मचा हुआ हैं. 

यह भी पढ़ें- 

उदयपुर मर्डर मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान

उदयपुर मर्डर: आरोपी ने हत्या के बाद जारी किया वीडियो

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

 

Trending news