लक्ष्मणगढ़ के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने 254 जॉब कार्ड वितरित किए.
Trending Photos
Lanchmangarh: लक्ष्मणगढ़ के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने 254 जॉब कार्ड वितरित किए. आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजना की तरह ही राजस्थान की गहलोत सरकार के जरिए यह योजना आज से शुरू की गई है जिसके तहत शहरी लोगों को फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में लंपी स्किन से 45 हजार से ज्यादा गायों की मौत, 10 लाख से ज्यादा संक्रमित, बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला
पीसीसी चीफ ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत जॉब कार्ड बनवा सकता है इस योजना के तहत 100 दिन काम की गारंटी है सरकार की मंशा है कि आमजन को रोजगार मिले। इस मौके पर गोविंद सिंह डोटासरा ने शहर के विकास के लिए अनेक योजनाओं की घोषणा की. आयोजित कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा पालिका उपाध्यक्ष बनवारी लाल पांडे लक्ष्मणगढ़ उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा तहसीलदार भीमसेन सैनी पुलिस उप अधीक्षक श्रवण कुमार बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
बता दें कि, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर लक्ष्मणगढ़ में थे. जहां पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर गोविंद सिंह डोटासरा ने आमजन को बताया कि आपके सहयोग से और आप के आशीर्वाद से मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं और हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी नरेगा योजना की तरह इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना चालू की है जिसके तहत आमजन को रोजगार मिलेगा इस दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने 254 जॉब कार्ड वितरित किए.
डोटासरा ने कहा की लक्ष्मणगढ़ शहर में करीब 15 किलोमीटर सड़क की घोषणा की साथ गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि नेशनल हाईवे 52 पर नेचर पार्क की तरह ही आगामी बजट में बायोलॉजिक बनाया जाएगा. महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 30 लाख रुपए की घोषणा की गई थी और 7 लाख रुपए की लागत की पानी की टंकी पर्यटन विभाग से बनाने की घोषणा की गई थी.
उन्होंने कहा की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी इस दौरान लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, नगरपालिका उपाध्यक्ष बनवारी लाल पांडे उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपाधीक्षक श्रवण कुमार लक्ष्मणगढ़ तहसीलदार भीमसेन सैनी लक्ष्मणगढ़ विकास अधिकारी रामधन डूडी, नगर पालिका के पूर्व पालिका उपाध्यक्ष साकिर सोलंकी कांग्रेस नेता कैलाश ढाका, सरपंच संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह मानासी ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मुकेश वर्मा, बादूसर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि विद्याधर, घस्सू ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि मुकेश वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
सीकर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.