पिछले कई दिनों से फतेहपुर में उमस भरी गर्मी का असर लगातार बना हुआ था. जिससे आमजन का हाल बेहाल बना हो रहा था
Trending Photos
Fatehpur: राजस्थान के सीकर के फतेहपुर में आसमान में बादल छाए रहने के बाद बरसात का दौर शुरू हो गया. जिससे आमजन को उमस भरी गर्मी से राहत मिली. फतेहपुर में पिछले कई दिनों से तेज गर्मी का असर लगातार बना हुआ था. जिसके बाद देर शाम को बरसात होने से मौसम सुहावना हो गया.
फतेहपुर और आस पास के इलाको में मौसम का मिजाज बदल गया है. देर शाम को आसमान में घने बादल छाए रहे, जिससे देर शाम को बरसात का दौर शुरू हुआ. करीब महीने भर बाद बरसात होने से आमजन को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.
Chanakya Niti : बुरे बनों बेशर्म बनों, दुनिया सलाम ठोकेगी
पिछले कई दिनों से फतेहपुर में उमस भरी गर्मी का असर लगातार बना हुआ था. जिससे आमजन का हाल बेहाल बना हो रहा था. हालांकि रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन दिन के तापमान में बढ़ोतरी के कारण उमस और गर्मी से आमजन का हाल बेहाल था.
इधर बरसात होने से फतेहपुर के रोडवेज बस स्टैंड, बावड़ी गेट बस स्टैंड ,पुराना सिनेमा हॉल सहित कई निचले इलाकों में बरसाती पानी का भराव हो जाने से वाहन चालकों समेत पैदल आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
Bilara : कापरड़ा पुलिस ने फिल्मी अंदाज में तस्करों का किया पीछा, 282 किलो डोडा पोस्त जब्त