दांतारामगढ़: कार चोरी के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक को पहले गिरफ्तार कर भेजा था जेल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1402522

दांतारामगढ़: कार चोरी के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक को पहले गिरफ्तार कर भेजा था जेल

खाटूश्यामजी कस्बे में श्याम सखा धर्मशाला के पास से कार चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. 

चोरी के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Dantaramgarh: सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में श्याम सखा धर्मशाला के पास से कार चोरी के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. थानाधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि 8 सितंबर की रात्रि में जयपुर से कार बुकिंग कर बाबा श्याम के दर्शन के लिए आए. यहां से कार के कर फरार हो गये थे।पीड़ित ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने एक आरोपी रवि कुमार जाट निवासी रैवई को जेल भिजवाया दिया गया.

साथ ही शेष आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और मुखबिर की सुचना पर आरोपी गोतम सिंह धनवाल पुत्र रूप सिंह जाट और अभिलाष उर्फ अभि पुत्र नारायण मीणा को जयपुर के प्रताप नगर के पीजी हास्टल से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर खाली चेक, चोरी के वाहन के कागजात और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए. आरोपी गौतम सिंह जिला दौसा में लूट के प्रकरण में वांछित है. दूसरा आरोपी अभिलाष पुत्र उर्फ अभी मीणा से अन्य मामलों को लेकर भी पूछताछ कर रहे हैं. दोनों को कल कोर्ट में पेश करेंगे.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..

Aye Zindagi Tax Free: राजस्थान में टैक्स फ्री हुई सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'ऐ जिंदगी', फिल्म देख दर्शकों ने कहा- वाह..

Trending news