पुलिस की कार्रवाई, आरोपियों की निशानदेही पर 15 लाख का सोना समेत पैसे बरामद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1264617

पुलिस की कार्रवाई, आरोपियों की निशानदेही पर 15 लाख का सोना समेत पैसे बरामद

सीकर के लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने शहर में सुने मकानों में चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 6 लाख 62 हजार रुपए और करीब 15 लाख रुपए का सोने के आभुषण बरामद किए हैं. 

पुलिस की कार्रवाई

Lachmangarh: सीकर के लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने शहर में सुने मकानों में चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर 6 लाख 62 हजार रुपए और करीब 15 लाख रुपए का सोने के आभुषण बरामद किए हैं. लक्ष्मणगढ़ थाना एस आई राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ शहर में 17 जून को वार्ड संख्या 18 में और वार्ड संख्या 39 में सुने मकान में चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था, जिस पर कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले में गुजराती गैंग के 4 आरोपियों को झुंझुनू के हवाई पट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया था. 

यह भी पढ़ें- Lachmangarh: चोरी का माल खरीदने वाले दुकानदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुछताछ के बाद चोरी का सामना खरीदने वाले दुकानदार सोनी को नवलगढ़ से वह एक ओर आरोपी को गिरफ्तार कर निशानदेही पर पुलिस ने 360.26 ग्राम सोना, 1348.100 ग्राम चांदी और विक्रय राशि के 6 लाख 62 हजार 200 रूपए बरामद किए हैं. राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.

शहर में सुने मकानों में चोरी के मामले में लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर किया एक और आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं चोरी का सामना भी बरामद किया है. थाना एस आई राजेश कुमार ने बताया कि चोरी के मामले में 6 लाख 62 हजार रुपए व 360.26 ग्राम सोना, 1348.100 ग्राम चांदी और विक्रय राशि 6 लाख 62 हजार 200 रूपए बरामद किए हैं. राजेश कुमार ने बताया कि शहर के वार्ड नंबर 39 निवासी किरण देवी जांगिड़ ने सूने मकान में ताला तोड़कर चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था. 

वहीं वार्ड संख्या 18 में मुमताज अहमद परिहार ने मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद उप निरीक्षक थाना प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एएसआई बाबू खान एएसआई महेंद्र सिंह कस्बा चौकी इंचार्ज रामदेव सिंह मावलिया हेड कांस्टेबल मदन लाल कांस्टेबल नरेंद्र कुमार कांस्टेबल विनोद कुमार कांस्टेबल अशोक कुमार कांस्टेबल जितेंद्र कुमार कांस्टेबल कमलेश कुमार कांस्टेबल संदीप कुमार कांस्टेबल गणेश कुमार और महिला कांस्टेबल सनोज की टीम का गठन कर चोरी के मामले में गुजराती गैंग के चार आरोपियों को झुंझुनू के हवाई पट्टी से गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद चोरी का सामान बेचने वाले दुकानदार सोनी को नवलगढ़ से गिरफ्तार किया और चोरी के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Trending news