Neemkathana news: अवैध बजरी खनन के खिलाफ जिला स्पेशल टीम नीमकाथाना व सदर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से डर का माहौल है. अवैध बजरी खनन करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.अवैध बजरी खनन में प्रयुक्त जेसीबी मशीन व दो ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है.
Trending Photos
Neemkathana news: नीमकाथाना डीएसटी व सदर पुलिस ने काटली नदी क्षेत्र में गुहाला के पास ढाणी आवड़ी में रात को अवैध रूप से बजरी खनन करते हुए जेसीबी मशीन,दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्तकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीआई विजय सिंह ने बताया कि एसपी प्रवीण नायक नूनावत के निर्देश पर जिले में अवैध बजरी खनन के खिलाफ अभियान चलाया गया है.
इसमें एएसपी गिरधारीलाल शर्मा व पुलिस उपअधीक्षक अनुज डाल के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम व सदर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए काटली नदी क्षेत्र में रात को हो रहे अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई की. डीएसटी प्रभारी सरदारमल ने बताया कि रात्रि को सूचना पर अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. रात के अंधेरे में जैसे ही डीएसटी व सदर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो बजरी माफिया भागने लगे.
गुहाला के पास ढाणी आवड़ी में नदी के ऊपरी क्षेत्र में अवैध रूप से बजरी खनन हो रहा था.पुलिस ने मौके से उदयपुरवाटी के पचलंगी की ढाणी कालाभाटा निवासी रोहिताश पुत्र बीरबलराम सैनी, नवोड़ा जहाज निवासी बृजमोहन पुत्र पूरणमल सैनी,कालशा जहाज निवासी नानगराम पुत्र कालूराम गुर्जर,नयामाला मावता निवासी बद्रीप्रसाद पुत्र बनवारीलाल सैनी को गिरफ्तार किया.
चारों आरोपी जेसीबी मशीन की मदद से नदी के ऊपरी हिस्से में बजरी खनन कर रहे थे. पुलिस ने मौके से जेबीसी मशीन व दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है.सीआई विजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.