Crime News: राजस्थान में सीकर शहर के राधाकिशनपुरा स्थित आरटीओ रोड पर त्रिमूर्ति मंदिर के पास लगे बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम को तोड़कर लूट करने के प्रयास में उद्योग नगर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने कई औजार भी बरामद किए हैं. फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है.
Trending Photos
Sikar News: सीकर शहर के राधाकिशनपुरा स्थित आरटीओ रोड पर त्रिमूर्ति मंदिर के पास लगे बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम को तोड़कर लूट करने के प्रयास में उद्योग नगर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने कई औजार भी बरामद किए हैं. फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है.
उद्योग नगर थाने के एएसआई बीरबल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब 12: 40 बजे बैंक ऑफ़ बड़ौदा की एटीएम कंपनी से पुलिस थाने पर सूचना मिली कि राधा किशनपुरा इलाके के आरटीओ रोड पर त्रिमूर्ति मंदिर के पास लगे एटीएम में एक कर छेड़छाड़ कर रहा है. सूचना पर थाने के कांस्टेबल बीरमा राम को सूचना दी गई, जिस पर हेड कांस्टेबल जाप्ते के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. जहां पर एटीएम के शटर को खोलकर देखा तो एक युवक अंदर से निकलकर भागने लगा, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया.
आरोपों से एटीएम खोलने के औजार सहित अन्य सामान बरामद कर थाने पर लाया गया और मुकदमा दर्ज किया गया. गिरफ्तार आरोप नागौर जिले के जायल तहसील के तंवरा गांव निवासी मनोज कुमार पुत्र ओमप्रकाश जाट है. गिरफ्तार आरोपी से पेंचकस व लोहे का सरिया सहित अन्य सामान जप्त किया गया है. अभी तक की पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमार अपने दोस्तों से करीब डेढ़ लाख रुपये उधार लेकर ऑनलाइन गेमिंग में हार चुका है. अपने दोस्तों से लिए उधर को चुकाने के लिए आरोपी ने एटीएम तोड़कर लूट का प्लान बनाया. लेकिन एटीएम में लूट की वारदातें करने से पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया. फिलहाल उद्योग नगर थाना पुलिस गिरफ्तार आरोपी से मामले में पूछताछ करने में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, एटीएम तोड़कर लूट की वारदात करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमार सीकर शहर में किराए का मकान लेकर ऑनलाइन नीट सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है. आरोपी ऑनलाइन गेम में अपने दोस्तों से उधार लेकर करीब डेढ़ लाख रुपये हार चुका है. दोस्तों से लिए उधर को चुकाने के लिए आरोपी ने एटीएम तोड़ने की योजना बनाई. आरोपी ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए एटीएम के अंदर घुसकर एटीएम का शटर बंद कर लिया. लेकिन बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम कंपनी के सीसीटीवी कैमरे में एटीएम में वारदात करते हुए युवा के दिखाई देने पर कंट्रोल रूम में उद्योग नगर थाने में इसकी सूचना दी. इस पर उद्योग नगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को मौके पर ही दबोच लिय, जिससे लाखों रुपए की लूट की वारदात होने से बच गई.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!