Sikar news: 17 किमी की पदयात्रा कर, इतनें फुट का खाटूश्याम बाबा को श्रद्धालु ने चढ़ाया निशान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1734604

Sikar news: 17 किमी की पदयात्रा कर, इतनें फुट का खाटूश्याम बाबा को श्रद्धालु ने चढ़ाया निशान

सिरसा श्याम बगीची हरियाणा से पांच सौ भक्तों के जत्थे ने 750 फूट लम्बा मन्नत का निशान बाबा श्याम के अर्पित किया.  भक्ती में मग्न हो नाचते गाते बाबा के दरपर पहुंचें ध्वजा अर्पण कर बाबा की चौखट पर शीश नवाकर अपने परिवार व्यापार की दुआएं मांगी.

 

Sikar news: 17 किमी की पदयात्रा कर, इतनें फुट का खाटूश्याम बाबा को श्रद्धालु ने चढ़ाया निशान

Sikar news:  सीकर जिले के खाटूश्यामजी के विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दरबार में सिरसा श्याम बगीची हरियाणा से पांच सौ भक्तों के जत्थे ने 750 फूट लम्बा मन्नत का निशान बाबा श्याम के अर्पित किया. हारे के सहारे बाबा श्याम के दरबार में मांगी मन्नत भक्तों की पूर्ण होती है और श्रद्धालु अपनी मन्नत के निशान पैदल यात्रा कर पूरी करते हुये बाबा के चढ़ाते हैं. श्रीश्याम ध्वजा के बैनर के नीचे सिरसा के भक्त रीगंस से खाटूश्यामजी की पैदल ध्वजा यात्रा करते बाबा के जयकारे लगाते श्याम भक्ती में मग्न हो नाचते गाते बाबा के दरपर पहुंच ध्वजा अर्पण कर बाबा की चौखट पर शीश नवाकर अपने परिवार व्यापार की दुआएं मांगी. 

हर श्रद्धालु की बाबा के दरबार में मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. जब बाबा श्याम मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं तो श्रद्धालु अलग अलग अंदाज में अपनी अपनी मन्नतें बाबा श्याम की चौखट पर पूजा अर्चना कर अरदास पूर्ण करते हैं. कोई श्रद्धालु पेट पलाइन आता है तो कोई कनक दंडवत करते हुए तो कोई निशान पैदल पदयात्रा कर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाते हैं. वही सिरसा हरियाणा की श्याम बगीची से 500 श्रद्धालुओं का जत्था करीब 750 फुट लंबा निशान लेकर बसों द्वारा रींगस पहुंचने के बाद 17 किलोमीटर की पदयात्रा कर बाबा के दरबार पहुंचकर चढ़ाया. 

यह भी पढ़ें- सोफिया अंसारी ने पहली बार दिखाया इस अंग का टैटू, Video ने मचा दिया बवाल

श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के निशान अर्पित कर प्रदेश में खुशहाली की मंगल कामना की जब निशान श्याम की नगरी के श्याम दर्शन मार्ग से गुजरा तो श्रद्धालुओं में निशान को छूने की होड़ सी लग गई. सैकड़ों श्रद्धालु 750 फुट निशान को अपने कंधों पर लेकर बाबा के दरबार पहुंचे. श्रद्धालुओं इस भीषण गर्मी के मौसम में भी जोश और उमंग श्याम नाम के सहारे नगे पाव तपती धरा पर चलते हुये अपनी झोली भरने के लिये पहुंचते हैं और बाबा भी उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

Trending news