एसपी परिस देशमुख का खंडेला दौरा,CLG सदस्यों,पुलिस मित्रों व सुरक्षा सखियों से किया संवाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1823010

एसपी परिस देशमुख का खंडेला दौरा,CLG सदस्यों,पुलिस मित्रों व सुरक्षा सखियों से किया संवाद

Sikar News: एसपी परिस देशमुख का खंडेला दौरा काफी खास रहा,CLG सदस्यों,पुलिस मित्रों व सुरक्षा सखियों से किया संवाद.अपराध रोकथाम व पेंडिंग निस्तारण को लेकर दिए निर्देश.

 

एसपी परिस देशमुख का खंडेला दौरा,CLG सदस्यों,पुलिस मित्रों व सुरक्षा सखियों से किया संवाद

Sikar News: सीकर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख आज खंडेला सहित ग्रामीण अंचल के दौरे पर रहे. इस दौरान एसपी देशमुख खंडेला थाने पहुंचे. जहां पुलिस के जवानों की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया.जिसके बाद एसपी ने पुलिस थाना परिसर में सुरक्षा सखियों,पुलिस मित्रों व सीएलजी सदस्यों से संवाद कर स्थानीय समस्याओं से रूबरू हुए.

 इस दौरान स्थानीय पुलिस चौकी में नफरी बढ़ाने व बस स्टैंड पर ट्रैफिक कर्मी लगाने का आग्रह किया जिसपर एसपी ने शीघ्र ही समाधान की बात कही.एसपी ने अपराधों पर लगाम लगाने के लिए आमजन से सहयोग की अपेक्षा की.

पुलिस के ध्येय वाक्य अपराधियों में भय आमजन में विश्वास के अनुरूप कार्य करने का विश्वास दिलाया. एसपी ने इसके बाद पुलिस थाने के जवानों से संवाद कर उनकी समस्याओं से भी रूबरू हुए.अपराध रोकथाम व पेंडिंग निस्तारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके बाद एसपी ने पुलिस चौकी व डीएसपी कार्यालय का भी निरीक्षण किया.

टावर पर युवक चढ़ा

 सीकर के फतेहपुर के कुम्हारों के मोहल्ले में एक युवक नंदू आज विभिन्न मांगों को लेकर टावर पर चढ़ गया टावर पर चढ़ने के बाद में काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और युवक को समझाइश कर उतारने का प्रयास किया. वहीं सूचना के बाद कोतवाली फतेहपुर की पुलिस भी मौके पर पहुंची बताया जा रहा है कि फतेहपुर के कुम्हारों का मोहल्ला का रहने वाला युवक नंदू के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था,

 टावर पर चढ़े युवक का कहना है कि उसे गलत मुकदमे में फंसाया गया है. उसको न्याय चाहिए इसी मांग को लेकर युवक टावर पर चढ़ा हुआ है फिलहाल पुलिस के अधिकारी उसको समझाइश का प्रयास कर रहे है लेकिन युवक टस से मस नहीं हो रहा है काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो रखी है और समझाइश के प्रयास जारी हैं.

ये भी पढ़ें- Big Breaking: राजस्थान में इस साल नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव, 15 यूनिवर्सिटीज को भेजी आदेश की कॉपी

 

Trending news